वॉशिंगटन:New York Brooklyn Attack:अमेरिका के ब्रुकलिन शहर के सबवे स्टेशन पर कई लोगों को गोली मार दी गई. स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, घटना से स्टेशन पर सनसनी फैल गई.
New York Brooklyn Attack:प्रशासन की ओर से कहा गया कि न्यूयॉर्क सिटी के इस सबवे स्टेशन पर गोलीबारी की घटना में कम से कम 13 लोग घायल हुए हैं.
लोगों की ओर से ट्वीट की गई तस्वीरों में यात्रियों के कपड़ों को खून से लथपथ दिखाया गया है,
वे मेट्रो में पीठ के बल लेटे हुए नजर आ रहे हैं.
कुछ अन्य रिपोर्ट्स में कहा गया है कि हमले के स्थान पर विस्फोटक भी पाया गया है.
घटना सुबह के व्यस्ततम समय की है.
Breaking News: Several people were shot on a Brooklyn subway platform during the Tuesday morning commuter rush, officials said. The attack occurred at the 36th Street station in Sunset Park. https://t.co/NiP843NRwx
— The New York Times (@nytimes) April 12, 2022
न्यूयॉर्क पुलिस डिपोटमेंट ने ट्वीट करके लोगों से कहा है, “जांच के कारण ब्रुकलिन में 36th स्ट्रीट और 4th एवेन्यू क्षेत्र में जाने से बचें.
#BREAKING At least 13 injured in Brooklyn subway shooting incident: New York City Fire Dept. pic.twitter.com/Ewp8JFw15g
— AFP News Agency (@AFP) April 12, 2022
“एक ट्विटर यूजर ने सबवे का वीडियो ट्वीट किया है जहां गोलीबारी हुई.
वीडियो में धुआं उठता हुआ देखा जा सकता है, वहां कुछ जलता हुआ नजर आ रहा है.
******NSFW******
Multiple people shot in the 36th street station in Brooklyn. Multiple undetonated devices also found. Be careful out there. Definitely avoid the subway today. This was a terrorist attack.
CREDIT: Angry_yeti / IG pic.twitter.com/9XYZcmT8BH
— Tom (@TomUlloaa) April 12, 2022
प्रशासन की ओर से फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं की गई है कि यह आतंकी हमला था या नहीं.
सोशल मीडिया पर आए कुछ फोटो में ब्रुकलिन सववे में मेट्रो कोच के फर्श पर खून देखा जा सकता है.
कई ट्विटर यूजर्स ने आशंका जताई है कि यह आतंकी हमला हो सकता है.
New York Brooklyn Attack:NY1 के अनुसार, संदिग्ध ने कंस्ट्रशन वर्कर की यूनिफॉर्म पहनी हुई थी और गैस मास्क लगा रखा था.
मेयर एरिक एडम्स के एक प्रवक्ता ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया क्योंकि रिपोर्ट अभी भी प्रारंभिक थी.
घटना स्थल पर कई लोगों के खून से लथपथ होने और फर्श पर लेटे होने की जानकारी मिली है.हमलावर अभी पकड़ से बाहर है.
पुलिस ने बताया है कि हमलावर पांच फीट पांच इंच का एक व्यक्ति है जिसकी तलाश की जा रही है.
उसने फायरिंग के बाद स्मोक ग्रेनेड फेंका था.
15 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अधिकारी ने कहा कि पुलिस गैस मास्क और नारंगी रंग की बनियान पहने एक व्यक्ति की तलाश कर रही है.
प्रारंभिक रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि पांच लोगों को गोली मार दी गई थी.
पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस अधिकारियों को 36वें स्ट्रीट सबवे स्टेशन पर बुलाया गया,
जहां डी, एन और आर लाइनें सनसेट पार्क के पड़ोस से गुजरती हैं.
उन्हें स्टेशन के अंदर धुएं की सूचना भी मिली थी.
पुलिस अधिकारियों ने घायलों से पूछा कि क्या बम धमाका हुआ है या केवल फायरिंग हुई है.
ऐसा माना जा रहा है कि स्मोक ग्रेनेड फेंकने के बाद फायरिंग की गई है.
धुएं के कारण लोग भाग नहीं सके जबकि हमलावर इसी दौरान मौके से फरार होने में कामयाब रहा.
वह गैस मास्क लगाया हुआ था जिससे धुंए का उस पर असर नहीं हुआ होगा.