सीतापुर:महंत बजरंग मुनिदास (Mahant Bajrang Muni Das) को सीतापुर में बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
Mahant Bajrang Muni Das एक धार्मिक जुलूस के दौरान मुस्लिम महिलाओं (Muslim Women) को बलात्कार की धमकी देने वाले बयान पर गिरफ्तार किया गया है.
महंत के उस बयान के बाद मुस्लिम महिलाओं ने धरना प्रदर्शन किया था.
ऐसे में घटना के छह दिन बाद पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी.
बता दें कि कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर महंत बजरंग दास मुनि का एक वीडियो वायरल हुआ था,
जिसमें वह मुस्लिम महिलाओं से रेप की धमकी देते देखे गए थे.
इस वीडियो में वह कहते सुने गए थे कि यदि किसी हिंदू लड़की को छेड़ा गया,
तो वह उनकी (मुस्लिम) बहू-बेटियों को घर से उठाकर रेप करेंगे.
सीतापुर के खैराबाद में महर्षि श्री लक्ष्मण दास उदासिन आश्रम के महंत का यह वीडियो 2 अप्रैल का बताया गया है.
एक अन्य वीडियो में यह भी दिख रहा है कि जब महंत ने यह भड़काऊ भाषण दिया, कुछ पुलिसकर्मी भी साथ खड़े थे.
Uttar Pradesh | Mahant Bajrang Muni Das arrested for his controversial remarks on Muslim women. He will be presented in the court soon: RP Singh, Sitapur SP pic.twitter.com/ymwwoTgjbw
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 13, 2022
पिछले दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर सीतापुर में एक हेट स्पीच का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा था.
जिसमें खैराबादी के बड़ी संगत के महंत बजरंग मुनि दास हेट स्पीच दे रहे थे.
वायरल वीडियों में महंत द्वारा मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ हेट स्पीच दे रहे थे.
जिसको लेकर जिले की मुस्लिम महिलाओं ने जोरदार विरोध किया था.
जिसके बाद हेट स्पीच को लेकर पुलिस ने मुस्लिम महिलाओं ने धरना प्रदर्शन किया था.
Mahant Bajrang Muni Das का वीडियो सामने आने के बाद जहां पुलिस ने जांच की बात कही थी तो वहीं महिला आयोग ने कहा था कि पुलिस मूक दर्शक नहीं हो सकती है और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं.
एनसीडब्ल्यू ने एक बयान में कहा था कि इसने संत की भड़काऊ भाषण को गंभीरता से लिया है
राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी एक सप्ताह के अंदर महंत के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया था.