नई दिल्ली: मेजर कंवलजीत सिंह (Major Kanwaljit Singh) 50 साल से पाकिस्तान की जेल में बंद हैं. सुप्रीम कोर्ट मेजर कंवलजीत की पत्नी जसबीर कौर की याचिका पर सुनवाई कर रहे हैं.
उन्हें 1971 के युद्ध के बाद से अवैध रूप से पाकिस्तान की जेल में कैद करके रखा गया है.
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया और 1971 के युद्ध के बाद से,
पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय सेना के अधिकारियों की वापसी की मांग करने वाली एक याचिका पर जवाब मांगा.
मेजर कंवलजीत सिंह (Major Kanwaljit Singh) की पत्नी जसबीर कौर द्वारा दायर याचिका पर न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति सूर्यकांत की पीठ ने सुनवाई की.
पीठ ने केंद्र सरकार से 1971 युद्ध के बाद से पाकिस्तान की जेल में बंद
मेजर कंवलजीत सिंह (Major Kanwaljit Singh) की अवैध हिरासत पर जवाब मांगा है.
याचिका में कहा गया है कि इंटरनेशनल रेड क्रॉस की युद्ध बंदी की लिस्ट है उसे पेश किया जाना चाहिए.
लिस्ट के मुताबिक पाकिस्तान को युद्धबंदी के तौर पर हिरासत में बंद,
मेजर कंवलजीत सिंह को भारत वापस भेजना था,
लेकिन अभी तक उन्हें अवैध तरीके से हिरासत में रखा हुआ है.
मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया और जवाब मांगा है.
याचिका में कारगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तान की हिरासत में लिए गए,
कैप्टन सौरव कालिया और पांच जवान के साथ हुए टॉर्चर और हत्या मामले की जांच की भी मांग की गई है.