Congresss Mission 2024 : सोनिया गांधी संग बैठक में प्रशांत किशोर को दिया पार्टी ज्वाइन का ऑफर

0
107
Congresss Mission 2024
नई दिल्ली:Congresss Mission 2024:कांग्रेस को फिर से पटरी पर लाने के लिए सोनिया गांधी ने कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के साथ चार घंटे की  बैठक की.

Congresss Mission 2024: शनिवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर प्रशांत किशोर के साथ पार्टी के दिग्गज नेताओं की बैठक हुई.

10 जनपथ स्थित सोनिया गांधी के घर पर दोपहर 12 बजे से शुरू हुई,

बैठक में प्रियंका गांधी शामिल नहीं हुुईं. हालांकि राहुल गांधी बैठक में मौजूद रहे.

बैठक में प्रशांत किशोर को भी बुलाया गया,

कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि चार घंटे की मैराथन मीटिंग के दौरान प्रशांत किशोर ने 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए एक विस्तृत प्रस्तुति भी दी है.

उन्होंने पार्टी के भीतर सुधार के लिए क्या करने की जरूरत है, की भी विस्तृत जानकारी दी.

कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि प्रशांत किशोर को पार्टी में शामिल होने के लिए कहा गया है

न कि सलाहकार के तौर पर काम करने के लिए.

प्रशांत किशोर ने भी कांग्रेस पार्टी में शामिल होने में रुचि दिखाई है.

इस बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे, एके एंटनी, अंबिका सोनी, जयराम रमेश, मुकुल वासनिक,

दिग्विजय सिंह और अजय माकन जैसे सीनियर लीडर भी शामिल हुए.

पिछले महीने 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणामों में पार्टी को हर जगह बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा.

बताया जा रहा है कि यह बैठक पार्टी के खो रहे जनाधार को फिर से मजबूत करने और पार्टी को मजबूत करने के लिए बुलाई गई है.

यही वजह है कि इसमें चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को भी बुलाया गया है.

पार्टी में बड़े स्तर पर बदलाव की चर्चा भी जोर पकड़ रही है.

यही नहीं पार्टी की निगाहें जल्द होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव पर भी है.

पार्टी चाहती है कि खुद को मजबूत किया जाए और यहां बेहतर प्रदर्शन किया जाए.

Congresss Mission 2024:पार्टी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए भी अभी से तैयारी में जुटना चाहती है, ताकि वह बीजेपी को टक्कर दे सके.

इस बीच चर्चा है कि प्रशांत किशोर कांग्रेस पार्टी जॉइन कर सकते हैं.

जल्द ही उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई जा सकती है. उन्हें पार्टी बड़ी जिम्मेदारी भी दे सकती है.

बताया जा रहा है कि प्रशांत किशोर से पार्टी काफी समय से बात कर रही थी.

प्रशांत ने आलाकमान को कई सुझाव भी दिए थे.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here