नई दिल्ली:Jahangirpuri violence का मुख्य आरोपी अंसार शेख गिरफ्तारी के बाद से ही चर्चा में है.
वह पहली बार उस वक्त सुर्खियों में आया जब उसे कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था
और उसने फिल्म पुष्पा के ‘झुकेगा नहीं’ वाले स्टाइल में कैमरे पर अकड़ दिखाई और हंसता हुआ कोर्ट गया.
Jahangirpuri violence: अंसार के बारे में कहा जाता है कि वह कबाड़ के कारोबार से धनवान बन गया.
जहांगीरपुरी में उसका पांच मंजिला मकान है और वह महंगी कारों व सोने के आभूषणों का भी शौकीन है.
सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय गृहमंत्रालय ने दिल्ली हिंसा के पांच आरोपियों के खिलाफ एनएसए लगाने का फैसला किया है.
आगे भी बाकी आरोपियों के खिलाफ ऐसी ही सख्त कार्रवाई हो सकती है.
इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस को सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए थे.
जिन पांच आरोपियों के खिलाफ एनएसए लगाया गया है, उनमें मुख्य आरोपी कहे जा रहे अंसार का नाम भी शामिल है.
उसके अलावा आरोपी सलीम, इमाम शेख उर्फ सोनू, दिलशाद और आहिर के खिलाफ नेशनल सिक्योरिटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.
अंसार के पास जहांगीरपुरी इलाके में जहां पांच मंजिला मकान है. वहीं लग्जरी हाई एंड बीएमडब्ल्यू कार भी है.
यह सब संपत्ति उसने कबाड़ के कारोबार से इकट्ठा की है.
उसके परिवार का कहना है कि वह यहां सालों से रहते हैं लेकिन किसी से उनका झगड़ा नहीं हुआ.
जिस इलाके में अंसार रहता है वहां हिंदू आबादी अधिक है.
अंसार की पत्नी कहती है कि आप चाहें तो इलाके के लोगों से पूछ लें,
कोई भी उसके बारे में कुछ बुरा बोलता नहीं मिलेगा.
#WATCH | Accused in Jahangirpuri violence case being taken to Rohini court pic.twitter.com/UZZPobYZ4n
— ANI (@ANI) April 17, 2022
अंसार को पुलिस ने मुख्य आरोपी इसलिए बनाया,
क्योंकि बताया जाता है कि जब वह शोभायात्रा में बात करने के लिए गया तब ही विवाद बढ़ गया और बवाल हो गया.
अंसार के परिवार से जब पूछा गया कि वह आम आदमी पार्टी से जुड़े हैं,
तो उन्होंने इससे साफ इनकार कर दिया.
उनका कहना है कि वह किसी पार्टी से नहीं जुड़े हैं.
जहांगीरपुरी हिंसा (Jahangirpuri violence) का मुख्य साजिशकर्ता अंसार है.
उसने ही शोभा यात्रा के दौरान शोभा यात्रा निकालने वालों से बहस की थी.इसके बाद पथराव शुरू हो गया था.
अगर अंसार माहौल को तनावपूर्ण नहीं करता तो शायद जहांगीरपुरी में हिंसा नहीं होती.
अंसार के खिलाफ सात आपराधिक मामले दर्ज हैं.
उसके खिलाफ दो मामले हमला करने के और पांच गैंबलिंग एक्ट व आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं.
FIR के मुताबिक, शोभा यात्रा शांतिपूर्ण थी मगर जैसे ही वह जहांगीरपुरी के सी ब्लॉक स्थिति एक मस्जिद के पास पहुंची, माहौल बिगड़ गया.
यहीं पर अंसार के नेतृत्व में 5-6 लोगों ने उधर से यात्रा निकालने पर झगड़ा शुरू कर दिया.
सी ब्लॉक,कुशल चौक का जिक्र 2020 दिल्ली दंगों की चार्जशीट में बार-बार किया गया था.
कॉल इंटरसेप्ट्स के आधार पर पुलिस का दावा था कि यहां से बसों में भरकर लोग मौजपुर व अन्य इलाकों में ले जाए गए और CAA-NRC विरोध के नाम पर हिंसा और बवाल किया गया.