दिल्ली में कोरोना की R-Value 2.1 पहुंची, क्या हम चौथी लहर में हैं?

0
300
Corona Cases

नई दिल्ली : R-Value : दिल्ली में एक बार फिर बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की वजह का आईआईटी मद्रास ने पता लगाया है.

दिल्ली की आर वैल्यू इस सप्ताह 2.1 पाई गई है.

पिछले 24 घंटों में 1,042 नए मामले सामने आए हैं.

इस हफ्ते दिल्ली का आर वैल्यू 2.1 थी इसका मतलब है.

कि हर संक्रमित व्यक्ति नए दो लोगों को संक्रमित कर रहा है.

आर वैल्यू यह बताती है कि एक रोगी कितने लोगों में वायरस फैला सकता है.

यदि यह वैल्यू 1 से कम हो जाती है तो इसका मतलब है कि महामारी खत्म हो गई है.

आईआईटी-मद्रास की एनालिसिस से पता चला है कि दिल्ली की आर-वैल्यू इस हफ्ते 2.1 रही,

जबकि इंडिया की आर-वैल्यू 1.3 रही.

R-Value: आईआईटी-मद्रास के एसिस्टेंट प्रोफेसर डॉ जयंत झा ने कहा कि अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि कोरोना की चौथी लहर शुरू हो गई है.

उन्होंने कहा कि अभी हम सिर्फ यह कह सकते हैं कि एक संक्रमित व्यक्ति दो अन्य लोगों को संक्रमित कर रहा है.

लेकिन हमें नई शुरुआत की घोषणा करने के लिए थोड़ा इंतजार करने की आवश्यकता है.

उन्होंने कहा कि जहां तक मुंबई, चेन्नई और कोलकाता जैसे बड़े शहरों की बात है तो अभी वहां मामले बहुत कम हैं,

जिससे किसी ट्रेंड के बारे में नहीं कहा जा सकता.

अप्रलै के शुरुआती दो हफ्ते में दिल्ली में संक्रमित लोगों के लिए गए सैंपल में ज्यादातर में बीए.2.12 मिला है.

यह ओमीक्रॉन का सब-वेरिएंट है। दिल्ली में कोविड-19 के मामलों की संख्या में एक बार फिर तेजी देखी जा रही है.

शुक्रवार को यहां पॉजिविटी 4.64 फीसदी हो गई। 1,042 नए कोविड मामले दर्ज किए गए.

सूत्रों ने बताया कि अप्रैल के पहले पखवाड़े में दिल्ली से लिए गए अधिकांश नमूनों में ओमिक्रॉन का सब स्ट्रेन बीए.2.12 का पता चला है.

यह दिल्ली में कोविड-19 मामलों में हालिया उछाल की वजह हो सकता है.

यह आरंभिक विश्लेषण आईआईटी-मद्रास के गणित विभाग और कम्प्यूटेशनल गणित और

डेटा विज्ञान के उत्कृष्टता केंद्र ने संयुक्त रूप से किया था.

इसका नेतृत्व नीलेश एस उपाध्याय और प्रोफेसर एस सुंदर ने किया।

इसमें कंप्यूटर मॉडलिंग के माध्यम से अध्ययन किया गया.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here