Delhi Covid : पिछले 24 घंटे में आए 1100 कोरोना के नए मामले, दो मरीजों की मौत

0
348
Delhi Covid

नई दिल्ली : Delhi Covid : राजधानी में शनिवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना के एक हजार से अधिक नए मरीज मिले.

साथ ही संक्रमण दर मामूली रूप से बढ़कर 4.64 से 4.82 प्रतिशत हो गई.

Delhi Covid : इस वजह से कोरोना के 1094 नए मामले सामने आए , जबकि 640 मरीज ठीक हुए.

लगातार दूसरे दिन भी दो मरीजों की मौत हो गई। 24 घंटे में 22 हजार 714 सैंपल की जांच हुई.

राजधानी में पांच अप्रैल से कोरोना के मामले बढ़ने शुरू हुए हैं,

तब से अभी तक कोरोना के कुल आठ हजार 411 नए मरीज मिल चुके हैं.

पांच अप्रैल को कोरोना के 112 नए मरीज मिले थे और संक्रमण दर 1.05 प्रतिशत थी.

मौजूदा समय में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 3705 हो गई है.

इनमें से 68 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं.

2173 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.

कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 647 हो गई है.

इससे पहले शुक्रवार को कोरोना के 1042 नए मरीज मिले थे.

जबकि 757 मरीज ठीक भी हुए थे.

चिंता की बात यह है कि लगातार मरीजों की मौत होने का क्रम भी दुबारा शुरू हो गया है.

लगातार दूसरे दिन कोरोना से दो मरीजों की मौत हो गई.

इससे पहले मंगलवार और बुधवार को भी एक-एक मरीज की मौत हुई थी.

इससे पहले मरीजों की दो-चार दिन के अंतर पर मौत की सूचना मिल रही थी.

बता दें कि राजधानी में पांच अप्रैल से कोरोना के मामले बढ़ने शुरू हुए हैं,

तब से अभी तक कोरोना के कुल सात हजार 317 नए मरीज मिल चुके हैं.

पांच अप्रैल को कोरोना के 112 नए मरीज मिले थे और संक्रमण दर 1.05 प्रतिशत थी.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here