Elon musk Buys Twitter ? सोशल माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) पर दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क का आखिरकार कब्जा हो ही गया.
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और ट्विटर इंक के बीच 43.46 अरब अमेरिकी डॉलर में डील फाइनल हुई है,
एलन मस्क ने ट्विटर इंक में 54.20 डॉलर प्रति शेयर नकद में डील की है.
हालांकि, अभी इस डील के बारे में आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं हुआ है.
लेकिन कुछ इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्विटर इंक ने एलन मस्क के ऑफर को स्वीकार कर लिया है
और थोड़ी देर में इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी जाएगी.
इससे पहले खबर थी कि माइक्रोब्लॉगिंग साइट लेन-देन की शर्तों को तय करने के लिए काम कर रही है
और अगर बातचीत सुचारू रूप से चलती है तो एक दो दिन में ही समझौता हो सकता है.
Elon musk Buys Twitter ? : एलन मस्क ने थोड़ी देर पहले ही ट्वीट कर कहा है, ‘मुझे उम्मीद है कि मेरे सबसे बुरे आलोचक भी ट्विटर पर बने रहेंगे, क्योंकि फ्री स्पीच का यही मतलब है…’ मस्क का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है.
43.46 अरब अमेरिकी डॉलर में हुई डील
पिछले सप्ताह मस्क ने कहा था कि उन्होंने 43.46 अरब अमेरिकी डॉलर में ट्विटर को खरीदने की पेशकश की है.
उन्होंने इस कीमत को अपना अधिकतम और अंतिम प्रस्ताव बताया था.
पिछले हफ्ते, उन्होंने अमेरिकी प्रतिभूति नियामकों के साथ दायर दस्तावेजों में कहा था कि पैसा मॉर्गन स्टेनली और
अन्य बैंकों से आएगा, जिनमें से कुछ इलेक्ट्रिक कार निर्माता में उनकी बड़ी हिस्सेदारी से सुरक्षित हैं.