ट्विटर (Twitter) के सीईओ पराग अग्रवाल के भविष्य पर सस्पेंस बरकरार है.ट्विटर (Twitter) के नए मालिक बनने जा रहे एलन मस्क (Elon Musk) ने 44 अरब डॉलर की डील की है.
न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग के मुताबिक एलन मस्क के साथ
इस सौदे की फंडिंग को लेकर कई निवेशकों ने इच्छा जताई है.
इन्हीं में से एक कंपनी है अमेरिका की वेंचर कैपिटल कंपनी एंडरिस्सेन होरोविट्ज.
जिसने एलन मस्क के साथ 7 अरब डॉलर का निवेश करने का ऐलान किया है.
एक सवाल लगातार बना हुआ है कि क्या एलन मस्क, ट्विटर (Twitter) के सीईओ पराग अग्रवाल को ट्विटर का सीईओ बरकरार रखेंगे या नहीं.
विनीता अग्रवाल की एंट्री प्रत्यक्ष तौर पर नहीं है दरअसल,
अमेरिका की वेंचर कैपिटल कंपनी आंद्रेसेन होरोविट्ज़ ने ट्विटर में 400 मिलियन डॉलर निवेश करने की घोषणा की है.
बायोटेक और मेडिकल कंपनियों में निवेश करने वाली आंद्रेसेन होरोविट्ज़ की जनरल पार्टनर विनीता अग्रवाल ने ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल से शादी की है.
ऐसे माहौल में इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर ये डील पूरी हो गयी तो ट्विटर में विनीता अग्रवाल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.
आपको बता दें कि ट्विटर के मौजूदा सीईओ पराग अग्रवाल की पत्नी विनीता स्टैनफोर्ड स्कूल ऑफ मेडिसिन में फिजीशियन और असिस्टेंट क्लिनिकल प्रोफेसर हैं.
इसके पहले भी विनीता फ्लैटिरॉन हेल्थ में प्रोडक्ट मैनेजमेंट के बतौर डायरेक्टर काम करने का अनुभव रखती हैं.
ट्विटर (Twitter) के लिए निवेश करने के फैसले के साथ ही आंद्रेसेन होरोविट्ज़ हितो के टकराव मामले में भी फंस सकती है.
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के सह-संस्थापक मार्क आंद्रेसेन के लिए मुश्किलें पैदा हो सकती है.
न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग के मुताबिक एलन मस्क ने ट्विटर के लिए एक नये सीईओ अधिकारी की बात की है
जो ट्विटर खरीदे जाने के बाद मौजूदा सीईओ पराग अग्रवाल की जगह ज्वाइन करेंगे.
वहीं इस फर्म के को-फाउंडर बेन होरोविट्ज़ ने एक ट्वीट में कहा कि,
मस्क शायद दुनिया में एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं,
जिनके पास ट्विटर की समस्याओं को ठीक करने और सार्वजनिक वर्ग का निर्माण करने के लिए साहस,
प्रतिभा और कौशल है, जिसके हम सभी हकदार हैं.
बता दें कि मार्क आंद्रेसेन सोशल-नेटवर्किंग प्रतिद्वंद्वी मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक के बोर्ड में शामिल हैं.
मेटा प्लेटफॉर्म्स फेसबुक की पैरेंट कंपनी है.
पिछले साल ही फेसबुक का नाम बदलकर मेटा प्लेटफॉर्म्स किया गया था.