Gyanvapi Survey: तालाब पर तनातनी, दूसरे दिन के सर्वे में क्या हुआ

1
523
Gyanvapi Survey

Gyanvapi Survey: वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में दूसरे दिन का सर्वे पूरा हो गया.

आज यानी रविवार को मस्जिद परिसर में सर्वे करने के लिए टीम सुबह 8 बजे पहुंची थी.

सर्वे दोपहर 12 बजे तक चला. इससे पहले शनिवार को भी सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक सर्वे हुआ था.

दूसरे दिन के सर्वे में मस्जिद के अंदर सात- आठ फीट का ढेर मिला जो सफेद पेंट से ढका हुआ था.

सर्वे के बीच मस्जिद में वजूखाने के पास तालाब पर विवाद हो गया है.

Gyanvapi Survey: हिंदू पक्ष और मस्जिद कमेटी आमने-सामने आ गया. हिंदू पक्ष ने तालाब का पानी निकालने की मांग की.

वहीं मस्जिद कमेटी ने पानी निकालने का विरोध किया है.

हिंदू पक्ष के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,

गुंबद की तरफ सर्वे के दौरान एक दीवार पर हिन्दू परंपरा के आकार दिखे,

उसे सफेद चुने से रंग गया है.

सर्वे की टीम ने इसकी वीडियोग्राफी की और प्रतीक चिन्ह का भी जिक्र किया जिनसे उनकी बात को बल मिल रहा है.

जानकारी के मुताबिक, आज का सर्वे का 11.40 बजे तक पूरा हो गया था.

उसके बाद आज के सर्वे का ड्राफ्ट तैयार किया गया. उसके बाद सभी पक्षकारों के दस्तखत कराए गए.

मस्जिद के पश्चिमी हिस्से की एक दीवार है, जिसके पीछे एक खंडहरनुमा अवशेष है.

हिंदू पक्ष की मांग है कि मलबा हटाकर वहां का सर्वे किया जाए.

हिंदू पक्ष ने मस्जिद में कुछ जगहों पर पुताई पर सवाल उठाया.

दरअसल मस्जिद के अंदर के हिस्से में ग्रे रंग के पत्थर लगे हुए हैं.

उनमें कुछ हिस्सों पर पुताई की गई थी. उसको लेकर विवाद हुआ.

कुछ देर तक सर्वे का काम बाधित भी था. लेकिन कोर्ट कमीश्नर ने बातचीत से मामले को सुलझाया.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here