लुंबिनी:PM Modi In Nepal:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को भगवान बुद्ध की जन्मस्थली लुंबिनी नेपाल दौरे पर पहुंचे.
उन्होंने लुंबिनी में बौद्ध सम्मेलन को संबोधित करते हुए भगवान बुद्ध के माध्यम से भारत और नेपाल के संबंधों के ऐतिहासिक महत्व के बारे में बताया.
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में बोधगया, कुशीनगर और सारनाथ से लेकर,
नेपाल में लुंबिनी तक ये हमारी सांझी विरासत के सबूत हैं.
PM Modi In Nepal:लुम्बिनी में बौद्ध सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, बुद्ध मानवता की सामूहिक समझ के प्रतीक हैं, भारत और नेपाल की मजबूत होती मैत्री तथा नजदीकी समूची मानवता का कल्याण करेगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लुम्बिनी में बौद्ध सम्मेलन में कहा कि दोनों देशों के रिश्ते सदियों पुराने हैं.
लुंबिनी में बुद्ध जयंती के मौके पर पीएम मोदी ने नेपाल ने मुझे यह ऐतिहासिक आशीर्वाद दिया है.
मैंने जनकपुर में कहा था कि नेपाल के बिना भगवान राम भी अधूरे हैं.
अब हम भगवान राम का मंदिर निर्माण कर रहे हैं, इससे नेपालवासी भी खुश हैं.
बुद्ध अपने आप में संपूर्ण हैं, जिनका दायरा पूरे विश्व में फैला है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लुंबिनी में नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के साथ द्विपक्षीय बैठक की.
दोनों नेताओं की बैठक के बाद सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत बनाने,
शिक्षा क्षेत्र में सहयोग और पनबिजली क्षेत्र से जुड़ी परियोजनाओं को लेकर छह समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गए.
PM Modi In Nepal:दोनों देशों के बीच हस्ताक्षरित समझौतों की लिस्ट में बौद्ध अध्ययन के लिए डॉ अम्बेडकर पीठ की स्थापना पर भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (ICCR) और लुंबिनी बौद्ध विश्वविद्यालय के बीच समझौता ज्ञापन (MOU) शामिल है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया,
‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लुम्बिनी में प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा से द्विपक्षीय वार्ता की.
यह हमारी बहुआयामी साझेदारी में जारी सहयोग को मजबूत करने तथा नए क्षेत्रों की तलाश करने का अवसर है.’’
नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा के निमंत्रण पर मोदी बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को लुम्बिनी पहुंचे.
उन्होंने यहां माया देवी मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद देउबा से मुलाकात की.
इसके बाद दोनों पक्षों के बीच शिष्टमंडल स्तर की चर्चा हुई.
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्ष 2014 में शपथ लेने के बाद यह पांचवां नेपाल दौरा है.
नेपाल में कम्युनिस्ट पार्टी के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के शासनकाल के दौरान
भारत और नेपाल के रिश्तों में थोड़ी तल्खी आई है.
ओली ने कालापानी और अन्य जगहों पर नेपाल का दावा ठोका था.
उन्होंने भगवान राम के जन्म को लेकर भी विवादित टिप्पणी की थी.
हालांकि शेर बहादुर देउबा के प्रधानमंत्री बनने के बाद से दोनों देशों के रिश्तों में एक बार फिर सहजता दिख रही है.
देउबा हाल ही में नई दिल्ली दौरे पर आए थे.
इससे पहले सोमवार सुबह मोदी ने नेपाली पीएम शेर बहादुर देउबा के साथ मुलाकात की थी.
प्राचीन महामाया मंदिर में पूजा अर्चना की थी.