Delhi LG Anil Baijal का अचानक इस्तीफा, निजी कारणों का दिया हवाला

0
331
Delhi LG Anil Baijal

नई दिल्‍ली: दिल्‍ली के उप राज्‍यपाल (एलजी) अनिल बैजल (Delhi LG Anil Baijal) ने पद से इस्‍तीफा दे दिया है.

उन्‍होंने अपना इस्‍तीफा राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेजा है.

सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बैजल ने निजी कारणों से इस्‍तीफा दिया है.

सेवानिवृत्‍त नौकरशाह बैजल (Delhi LG Anil Baijal) ने नजीब जंग के इस्‍तीफे के बाद दिसंबर 2016 में दिल्‍ली के उप राज्‍यपाल का पद संभाला था.

30 दिसंबर 2021 को बैजल का कार्यकाल पूरा हो गया था लेकिन उन्हें सेवा में विस्तार दिया गया था.

वह पांच साल तक दिल्ली के उपराज्यपाल रहे.

बैजल 1969 बैच के आईएएस ऑफिसर रहे हैं.वह दिल्ली के 21वें उपराज्यपाल बनाए गए थे.

दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ मतभेदों को लेकर भी बैजल का नाम कई मौकों पर चर्चा में रहा था.

बैजल 1969 बैच के आईएएस अफसर थे, वे अटल बिहारी बाजपेयी के नेतृत्‍व वाली सरकार में केंद्रीय गृह सचिव के तौर पर भी सेवाएं दे चुके हैं.

गृह सचिव रहने के दौरान ही उन्होंने किरण बेदी पर कार्रवाई की थी

और उन्हें हेड ऑफ जेल्स के पद से हटा दिया था.उनपर जेल के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप था.

अनिल बैजल ने कई मंत्रालयों में महत्वपूर्ण पद संभाले.

वह दिल्ली विकास प्राधिकरण के उपसचिव के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

साल 2006 में वह शहरी विकास मंत्रालय के सचिव पद से सेवानिवृत्त हुए थे.

इसके बाद जवाहरलाल नेहरू नेशनल अर्बन रिन्यूअल मिशन से जुड़े रहे.

कुछ मौकों पर आम आदमी पार्टी की सरकार की ओर से लिए गए फैसलों को उप राज्‍यपाल अनिल बैजल ने ‘वीटो’ कर दिया,

जिसे लेकर अरविंद केजरीवाल सरकार की ओर से तीखी प्रतिक्रिया सामने आई.

‘आप’ ने कुछ मौकों पर बैजल पर केंद्र सरकार के इशारे पर काम करने का भी आरोप भी लगाया था.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here