Target Killing : जम्मू-कश्मीर के Kulgam जिले में गुरुवार को एक आतंकी ने बैंक में घुसकर राजस्थान से नाता रखने वाले बैंक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी.
इस घटना से जुड़ा सीसीटीवी वीडियो सामने आया है.
इसमें साफ दिख रहा है कि आतंकी इधर-ऊधर देखने के बाद बैंक के अंदर घुसता है और गोली चलाने लगता है.
घाटी में एक मई से तीसरी बार किसी गैर-मुस्लिम सरकारी कर्मचारी की हत्या की गई है.
वहीं, पिछले एक महीने में लक्षित हत्या का यह आठवां मामला है.
अधिकारियों ने बताया कि विजय कुमार दक्षिण कश्मीर जिले में इलाकाई देहाती बैंक की अरेह मोहनपोरा शाखा में प्रबंधक थे.
वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.
Target Killing : हाल ही में कुलगाम आए थे बैंक कर्मचारी
राजस्थान के हनुमानगढ़ से नाता रखने वाले कुमार ने एक सप्ताह पहले ही कुलगाम शाखा में काम करना शुरू किया था.
वह पहले केंद्र सरकार, जम्मू-कश्मीर प्रशासन और
भारतीय स्टेट बैंक के सह-स्वामित्व वाले बैंक की कोकरनाग शाखा में कार्यरत थे.
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है.
आंतकवादियों ने दो दिन पहले 31 मई को जम्मू के सांबा जिले की हिंदू शिक्षिका रजनी बाला
(Rajni Bala) की कुलगाम जिले के गोपालपुर में गोली मारकर हत्या कर दी थी.
इससे पहले 12 मई को राहुल भट की बडगाम जिले की चदूरा तहसील में तहसीलदार कार्यालय के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
कश्मीर (Kashmir) में एक मई महीने से लोगों को निशाना बनाकर हत्या करने के आठ मामले सामने आए हैं.
इनमें पांच नागरिक और तीन पुलिसकर्मी शामिल थे. ये पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात नहीं थे.