दिल्ली : Alert in UP : दिल्ली की जामा मस्जिद के बाहर नूपुर शर्मा के बयान के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है.
लोग नूपुर के खिलाफ नारे बाजी कर रहे हैं. उनकी मांग है कि नूपुर शर्मा की गिरफ्तार किया जाना चाहिए.
जामा मस्जिद के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है.
आज जुमे की नमाज को लेकर यूपी के कई हिस्सों में पुलिस प्रशासन अलर्ट है.
संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है.
नूपुर शर्मा और निष्कासित नेता नवीन जिंदल की भड़काऊ टिप्पणी के विरोध में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए.
जामा मस्जिद के शाही इमाम ने कहा, “मस्जिद द्वारा विरोध का कोई आह्वान नहीं किया गया.”
वहीं कानपुर में धारा 144 लागू की गई है.
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मुरादाबाद और प्रयागराज में भी सैकड़ों प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरते और दुकानें बंद करते देखे गए.
उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में पुलिस सतर्कता बरत रही है.
मेरठ जोन में जुमे की नमाज को लेकर और भारत बंद की अफवाह को लेकर मेरठ जोन के आठ जिलों में हाई अलर्ट पर है.
लखनऊ कमिश्नरी में पुलिस ने 10 जुलाई तक धारा 144 लागू कर दी है.
हालांकि, इसके पीछे वजह कोरोना महामारी और आने वाले त्योहार बताए जा रहे हैं.
#WATCH People in large numbers protest at Delhi’s Jama Masjid over inflammatory remarks by suspended BJP leader Nupur Sharma & expelled leader Naveen Jindal, earlier today
No call for protest given by Masjid, says Shahi Imam of Jama Masjid. pic.twitter.com/Kysiz4SdxH
— ANI (@ANI) June 10, 2022
Alert in UP : कानपुर छावनी में बदला, धारा 144 लगाई
जुमे की नमाज के मद्देनजर कानपुर छावनी में तब्दील हो गया है.
शहर में शुक्रवार को जुमे की नमाज होनी है.
ऐसे में प्रशासन अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है.
जुमे की नमाज को देखते हुए गुरुवार से ही प्रशासन ने चाक चौबंद तैयारियां शुरू कर दी थी.
पुलिस लाइन में डीएम और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की धर्म गुरुओं के साथ बैठक भी हुई.
पुलिस के मुताबिक पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है.
वाराणसी में संवेदनशील स्थानों पर खास सतर्कता
वहीं वाराणसी में शांति व्यवस्था के लिए जिला को 6 जोन व 30 सेक्टर में बांटा है.
ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे की वीडियोग्राफी सार्वजनिक हो जाने के बाद विभिन्न घटनाक्रमों को देखते हुए आज जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है.
शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रमुख मस्जिदों और दूसरे अन्य संवेदनशील स्थानों पर पुलिस अधिकारी व मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है.
उधर, अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) मेरठ जोन राजीव सभरवाल ने बताया कि मेरठ जोन के सभी आठ जिलों के पुलिस अधीक्षकों से बैठक की जा चुकी है.
सभी को मेरठ जोन की तरफ से पर्याप्त फोर्स मुहैया करा दी गई है,
जिसमें 12 कंपनी पीएसी और आरएएफ दी गई है.
सभी संवेदनशील इलाको मे ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी.
पूरे घटनाक्रम की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी.
सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक फोर्स के साथ सड़कों पर उतरकर शहर और गांवों की स्थिति का जायजा लेंगे.
कानून का उल्लंघन करने पर तत्काल गिरफ्तारी के आदेश हैं, किसी को बख्शा नहीं जाएगा.