बढ़ने लगे Omicron के मामले, मिनी वेव की हो सकती है शुरुआत :डॉ. सौम्या स्वामीनाथन

0
126
Omicron

नई दिल्ली:ओमिक्रॉन (Omicron) की संख्या में भी बढ़ोतरी होने लगी है. कोरोना के मामले अब फिर से धीरे-धीरे बढ़ने लगे हैं. ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BA-4 और BA-5 की दस्तक तेज हो गई है.

Omicron के सब-वैरिएंट उभर रहे हैं, वे मेन ओमिक्रॉन BA-1 की तुलना में अधिक संक्रामक है.विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की मुख्य वैज्ञानिक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने कहा कि यह एक मिनी वेव की शुरुआत हो सकती है.

इसका संक्रमण तेजी से फैलता है. यह आशंका है कि हर चार-छह महीने में छोटी लहरें आ सकती हैं.

इसलिए कोविड संबंधित सभी एहतियात बरतें.

डॉ. स्वामीनाथन ने ओमिक्रॉन (Omicron) बीए-4 और बीए-5 के चलते,

दक्षिण अफ्रीका में हाल ही में पांचवीं कोविड लहर का उल्लेख करते हुए कहा कि यह छोटी वेव थी.

डब्ल्यूएचओ की एक रिपोर्ट के अनुसार, पूरे अफ्रीका में लगातार चार हफ्तों की वृद्धि के बाद नए मामलों में कमी आई थी.

जो इसका संकेत है कि नये मामले अपने चरम पर पहुंच गया था.

24 लोगों की मौत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कुल 7,584 नए कोरोनो वायरस केस सामने आए हैं.

वहीं एक दिनों में 24 लोगों की कोविड-19 से मौत हो गई है.

देश में बीते 24 घंटों में सिर्फ 3,791 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं.

देश में एक्टिव केसों की संख्या 36,267 हो गए हैं.

ये है कोरोना का आंकड़ा देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की ख्या 4,32,05,106 हो गई.

वहीं कोरोना के कारण होने वाली मौतों की संख्या 5,24,747 हो गई.

देश में अब तक कुल रिकवर हुए लोगों की संख्या 4,26,44,092 हो गई है.

बता दें कि 24 घंटे की अवधि में सक्रिय कोविड-19 केसलोएड में 3,769 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई है.

मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.08 प्रतिशत शामिल है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here