Presidential Election : ममता बनर्जी ने शरद पवार से मुलाकात की, राष्ट्रपति चुनाव पर हुई चर्चा

0
148
Presidential Election

Presidential Election : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री Mamata Banerjee ने दिल्ली में NCP प्रमुख शरद पवार से उनके घर जाकर मुलाकात की है.

सूत्रों से पता चला है कि इस दौरान दोनों नेताओं ने राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा की है.

ये बैठक करीब 20 मिनट चली.

बैठक को लेकर शरद पवार ने ट्वीट कर लिखा कि ममता बनर्जी ने आज दिल्ली में मेरे आवास पर मुझसे मुलाकात की.

हमने अपने देश से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर गैर भाजपा दलों की बैठक के लिए मंगलवार को दिल्ली (Delhi) पहुंची थीं.

आगामी राष्ट्रपति चुनाव में संयुक्त रणनीति तैयार करने के मकसद से बनर्जी ने 15 जून को बैठक बुलाई है

जिसमें विपक्षी दलों के नेताओं से शामिल होने का आग्रह किया है.

इसे लेकर उन्होंने पिछले हफ्ते विपक्षी दलों के 22 नेताओं और मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा था.

सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में कांग्रेस के शामिल होने की संभावना है.

राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे,

जयराम रमेश और रणदीप सुरजेवाला इस बैठक में पार्टी की ओर से शामिल हो सकते हैं.

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी द्वारा यह बैठक दिल्ली स्थित कंस्टीट्यूशनल क्लब में होगी.

Presidential Election : विपक्ष के कई नेता हो सकते हैं बैठक में शामिल

तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को उम्मीद है कि यह बैठक सफल रहेगी.

एक वरिष्ठ तृणमूल कांग्रेस नेता ने नाम का खुलासा नहीं करने की शर्त पर बताया कि सभी 22 नेता बैठक में मौजूद रहेंगे.

ममता ने जिन 22 नेताओं को पत्र लिखा है उनमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी,

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी शामिल हैं.

किस-किस के नाम की है चर्चा

राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवारी की बात करें तो पहले विपक्ष की ओर से शरद पवार का नाम आगे किया जा रहा था.

लेकिन शरद पवार (Sharad Pawar ) ने राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने से इंकार कर दिया है.

उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष का चेहरा नहीं हैं. वहीं एनडीए (NDA) की बात करें तो तेलंगाना

और पुडुचेरी की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन बीजेपी की उम्मीदवार हो सकती हैं.

राष्ट्रपति पद की रेस में सबसे आगे उन्हीं का नाम चल रहा है.

बता दें कि, मौजूदा राष्ट्रपति Ramnath Kovind का कार्यकाल 24 जुलाई,

2022 को समाप्त हो रहा है. नए राष्ट्रपति के लिए 18 जुलाई को मतदान होगा और 21 जुलाई को मतों की गिनती की जाएगी.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here