MP Mahua Moitra की मां काली पर टिप्पणी को लेकर बवाल

0
268
MP Mahua Moitra

नई दिल्ली: MP Mahua Moitra के खिलाफ मां काली पर कथित टिप्पणी को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है.

मां काली के सिगरेट पीते हुए पोस्टर पर विवाद अब और तेज हो गया है.

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने इस पोस्टर के सपोर्ट में बयान देकर अपनी मुश्किलें बढ़ा ली हैं

MP Mahua Moitra के खिलाफ भाजपा नेता जितेन चटर्जी ने उन पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है.

इस पर महुआ मोइत्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा है,

‘ब्रिंग इट ऑन बीजेपी, मैं मां काली की पूजा करती हूं. मैं किसी से नहीं डरती. ना आपकी मूर्खता से.

ना आपके गुंडो से, ना आपकी पुलिस से. और निश्चित रूप से आपके ट्रोल से भी नहीं. सत्य को किसी की जरूरत नहीं होती.’

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक,

टीएमसी सांसद महुआ मोईत्रा (MP Mahua Moitra) ने मंगलवार को यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था

कि जिस तरह हर व्यक्ति को अपने तरीके से देवी-देवताओं की पूजा करने का हक है,

उसी तरह बतौर एक व्यक्ति उन्हें देवी काली की मांस भक्षण करने वाली एवं मदिरा स्वीकार करने वाली देवी के रूप में कल्पना करने का पूरा अधिकार है.

टीएमसी सांसद महुआ मोईत्रा (MP Mahua Moitra) ने पहले कहा था कि ट्रोल्स द्वारा उनकी टिप्पणियों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया.

उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ‘आप सभी संघियों के लिए– झूठ बोलने से आप अच्छे हिंदू नहीं बनेंगे.

मैंने कभी किसी फिल्म या पोस्ट का समर्थन नहीं किया और

न ही धूम्रपान शब्द का जिक्र किया.

सुझाव है कि आप तारापीठ में जाकर देखें कि मां काली को भोग के तौर पर क्या भोजन और पेय चढ़ाया जाता है.’

इंडिया टूडे कॉक्लेव ईस्ट में कोलकाता में सांसद मोईत्रा ने कहा था, ‘उदाहरण के लिए यदि आप भूटान जाते हैं,

तो आप पाते हैं कि वहां जब वे (लोग) पूजा करते हैं तो वे अपने देवता को मदिरा चढ़ाते हैं.

अब यदि आप उत्तर प्रदेश जाते हैं और कहते हैं कि आप अपने देवता को प्रसाद के तौर पर मदिरा अर्पित करते हैं

तो वे कहेंगे कि यह तो ईशनिंदा है.’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लिए, देवी काली मांस भक्षण करने वाली एवं मदिरा स्वीकार करने वाली देवी हैं.

और यदि आप (पश्चिम बंगाल की वीरभूम जिले की महत्वूपूर्ण शक्तिपीठ) तारापीठ जाएंगे,

तो आप वहां साधुओं को धूम्रपान करते हुए देखेंगे.

यह काली का स्वरूप है जिसकी लोग वहां पूजा करते हैं.

मुझे , हिंदुत्व के अंदर, काली-उपासक होने के नाते काली की उस तरीके से कल्पना करने का अधिकार है

और वह मेरी स्वतंत्रता है.

इस पर भाजपा ने मोईत्रा पर इस बयान को लेकर कड़ा प्रहार किया

और पूछा कि क्या यह हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने का पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी का आधिकारिक रूख है.

इस पर सत्तारूढ़ दल तृणमूल ने इस टिप्पणी से खुद को अलग कर लिया एवं उसकी निंदा की.

टीएमसी की ओर से ट्वीट किया गया,

‘इंडिया टूडे कॉनक्लेव ईस्ट 2022 में महुआ मोईत्रा द्वारा देवी काली पर की गयी टिप्पणी एवं व्यक्त किये गये विचार उन्होंने निजी तौर पर दिये हैं

और पार्टी उसपर किसी भी तरीके से मुहर नहीं लगाती है.

तृणमूल कांग्रेस ऐसी टिप्पणी की कड़ी निंदा करती है.’

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here