Shinzo Abe Killed:जापान के पूर्व PM शिंजो आबे के निधन पर PM Modi ने जताया शोक

0
240
Shinzo Abe Killed

Shinzo Abe Killed:जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Shinzo Abe) का एक चुनावी कार्यक्रम के दौरान शुक्रवार को गोली मारे जाने के बाद निधन हो गया.

सरकारी मीडिया NHK ने इस संबंध में जानकारी साझा की.

Shinzo Abe Killed:एनएचके ने बताया कि आबे (67) को पश्चिमी जापान के नारा में शुक्रवार को भाषण शुरू करने के कुछ मिनटों बाद ही पीछे से गोली मार दी गयी थी.

इससे पहले जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Japan PM Fumio Kishida) ने राजधानी टोक्यो में बताया था कि “पूर्व प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे की हालत बेहद गंभीर है.”

शिंजो आबे को गले में गोली लगी थी और काफी खून बह जाने के बाद अस्पताल में,

उन्हें बचाने की काफी कोशिशें हो रहीं थीं. लेकिन शिंजो आबे में जीवन के कोई संकेत नज़र नहीं आ रहे थे.

आबे को विमान से एक अस्पताल ले जाया गया,

लेकिन उनकी सांस नहीं चल रही थी और उनकी हृदय गति रुक गयी थी.

अस्पताल में बाद में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

भारत के प्रधानमंत्री PM मोदी ने जापान के Ex PM शिंजो आबे के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिंजो आबे के निधन पर लिखा कि मैं अपने सबसे प्यारे दोस्तों में से एक शिंजो आबे के दुखद निधन पर स्तब्ध और दुखी हूं.

वह एक महान वैश्विक राजनेता, एक उत्कृष्ट नेता और एक उल्लेखनीय प्रशासक थे.

उन्होंने जापान और दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया.

शिंजो आबे के निधन के बाद भारत में एक दिन के राष्ट्रीय शोक का एलान किया गया है.

पीएम मोदी ने कहा है कि 9 जुलाई को देश में एक दिन का राष्ट्रीय शोक रहेगा.

शिंजो आबे को गोली मारे जाने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर ही संदिग्ध हमलावर को गिरफ्तार कर लिया था.

घटना के बाद प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और उनके कैबिनेट मंत्री देशभर में अन्य प्रचार अभियानों को बीच में रोक कर टोक्यो लौट आए.

किशिदा ने इस हमले को ‘कायराना और बर्बर’ बताया

और कहा कि चुनावी अभियान के दौरान हुआ यह अपराध पूरी तरह अक्षम्य है.

आबे 2020 में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण इस्तीफा देने से पहले,

देश के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहे.

दुनिया के सबसे सुरक्षित देशों में से एक माने जाने वाले जापान में इस घटना ने लोगों को स्तब्ध कर दिया है.

‘एनएचके’ ने घटना का एक फुटेज प्रसारित किया है,

जिसमें नारा में एक मुख्य ट्रेन स्टेशन के बाहर आबे को भाषण देते हुए देखा गया.

जब गोली चलने की आवाज सुनी गयी तो आबे खड़े थे,

उन्होंने गहरे नीले रंग के कपड़े पहने हुए थे और अपनी मुठ्ठी उठा रहे थे.

इसके बाद फुटेज में आबे को सड़क पर गिरते हुए देखा गया और कई सुरक्षाकर्मी उनकी ओर भाग रहे थे.

उन्होंने अपने सीने पर हाथ रखा हुआ था और उनकी कमीज पर खून लगा हुआ था.

सरकार के प्रवक्ता हिरोकाजू मातसुनो ने इससे पहले रिपोर्ट्स को बताया था कि “शिंजो आबे पर यह हमला दोपहर 12 बजे से कुछ पहले देश के पश्चिमी क्षेत्र नारा में हुआ

और एक व्यक्ति को जिसे शूटर समझा जा रहा है उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.”

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here