BJP Vice President Candidate : जगदीप धनखड़ एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे

0
308
BJP Vice President Candidate

नई दिल्ली: BJP Vice President Candidate : दिल्ली में आज बीजेपी के संसदीय बोर्ड की बैठक हुई.

इस बैठक में पीएम मोदी (PM Modi), केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah),

नितिन गडकरी (Nitin Gadkari), राजनाथ सिंह (Rajnath Singh),

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहे.

बैठक के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम का एलान किया.

जेपी नड्डा ने कहा कि संसदीय बोर्ड की बैठक में एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर चर्चा हुई है.

कई नामों पर गौर करने के बाद हमने ये फैसला किया कि एनडीए के उपराष्ट्रपति पद काे उम्मीदवार जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) होंगे.

71 वर्षीय जगदीप धनखड़ अभी पश्चिम बंगाल के गवर्नर हैं.

BJP Vice President Candidate : कौन हैं जगदीप धनखड़?

जेपी नड्डा ने कहा कि जगदीप धनखड़ एक किसान के पुत्र हैं जिन्होंने खुद को लोगों के राज्यपाल के रूप में स्थापित किया है.

जगदीप धनखड़ तीन दशक से अधिक समय से राजनीति में हैं.

1989 के लोकसभा चुनाव में झुंझुनू से सांसद चुने जाने के बाद उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया.

इसके बाद, उन्होंने 1990 में संसदीय मामलों के राज्य मंत्री के रूप में भी कार्य किया.

1993 में वे अजमेर जिले के किशनगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से राजस्थान विधानसभा के लिए चुने गए.

2019 में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल नियुक्त किए गए

जुलाई 2019 में, उन्हें पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया था,

जहां उन्होंने कड़ी मेहनत की और लोक कल्याण के मुद्दों पर प्रकाश डालते हुए पीपुल्स गवर्नर के रूप में अपनी पहचान बनाई.

बता दें कि, 2017 में बीजेपी ने बिहार के तत्कालीन राज्यपाल राम नाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद के लिए चुनने के बाद

तत्कालीन कैबिनेट मंत्री एम वेंकैया नायडू को उपराष्ट्रपति पद के लिए नामित किया था.

राम नाथ कोविंद और नायडू दोनों ने देश के दो सर्वोच्च संवैधानिक पदों पर कब्जा करने के लिए आराम से चुनाव जीता था.

उपराष्ट्रपति के लिए कब होगा चुनाव?

मौजूदा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (M. Venkaiah Naidu) का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है.

उपराष्ट्रपति चुनाव (Vice President Election) के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 जुलाई है

और चुनाव 6 अगस्त को होना है.

वहीं राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 18 जुलाई को और मतदान 21 जुलाई को होगा.

एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू हैं जबकि विपक्ष के यशवंत सिन्हा हैं.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here