Phulwari Sharif Terror Module:पटना में गिरफ्तार आतंकियों के मोबाइल में मिला नूपुर शर्मा का पता

0
292
:Phulwari Sharif Terror Module

पटना:Phulwari Sharif Terror Module:पटना में फुलवारीशरीफ आतंकी मॉड्यूल मामले में गिरफ्तार किए गए मोहम्मद अतहर परवेज के सेलफोन से निलंबित बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा का पता मिला.

सूत्रों के मुताबिक एनआईए और आईबी की जांच में अतहर परवेज के मोबाइल नंबर से नूपुर शर्मा के दिल्ली का आवासीय पता बरामद किया गया है.

पूछताछ करने पर आरोपी परवेज ने कहा कि यह पता हमें ग्रुप में दिया गया था.

Phulwari Sharif Terror Module:फुलवारीशरीफ आतंकी मॉड्यूल मामले में गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद अतहर परवेज ने पूछताछ में खुलासा किया है कि यह पता हमें ग्रुप में दिया गया था ताकि उसके आवास पर पहुंचकर हमला किया जा सके.

NIA और आईबी की टीम बिहार पुलिस के साथ मिलकर जांच कर रही है.

फिलहाल टीम को इस बात की आशंका है कि नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद पर विवादास्पद टिप्पणी को लेकर अतहर परवेज और उसके ग्रुप के निशाने पर भी हो सकती हैं.

फुलवारी शरीफ आंती मॉड्यूल मामले में गिरफ्तार किए गए,

अतहर परवेज और अरमान मलिक से पटना पुलिस पूछताछ कर रही है.

दोनों को रिमांड पर लिया गया है.

पुलिस के सामने कई और चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

इस सिलसिले में अब तक चार लोगों को मुस्लिम युवकों को कट्टरपंथी बनाने और 2047 तक,

भारत को एक इस्लामिक राष्ट्र बनाने के लिए हथियारों में प्रशिक्षण देने में कथित संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

एनआईए और आईबी की टीमें अब जांच में बिहार पुलिस के साथ काम कर रही हैं.

Phulwari Sharif Terror Module:टीम को इस बात का पूरा शक है कि नूपुर पैगंबर पर अपनी विवादास्पद टिप्पणियों के लिए अतहर और उसके समूह के निशाने पर भी हो सकती है.

गिरफ्तार अतहर परवेज और अरमान मलिक ने पूछताछ में बताया है कि पीएफआई बिहार में करीब 12 हजार से ज्यादा मुस्लिम युवकों को हथियार चलाने का ट्रेनिंग दे चुका है.

बिहार के 13 जिलों में कैंप ऑफिस बनाने की बात सामने आई है.

अतहर प्रतिबंधित स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) का पूर्व सदस्य है,

जबकि अरमान पर पीएफआई और एसडीपीआई के साथ संबंध के आरोप हैं.

पटना पुलिस ने पीएम नरेंद्र मोदी के पटना दौरे से एक दिन पहले,

11 जुलाई को फुलवारीशरीफ इलाके में मोहम्मद जल्लाउद्दीन और अतहर के घरों से आठ पन्नों का एक दस्तावेज बरामद किया था.

‘भारत 2047- भारत में इस्लाम के शासन की ओर’ शीर्षक वाले दस्तावेज में

भारत की 100वीं स्वतंत्रता वर्षगांठ तक देश में ‘इस्लामी सरकार’ स्थापित करने की साजिश का जिक्र किया गया है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here