हाथरस:Truck crushed kanwariyas:हाथरस में कांवड़ यात्रा के सात श्रद्धालु ट्रक की चपेट में आ गए. यहां ट्रक ने राह चलते 8 कांवड़ियों को कुचल दिया.
घटना में छह की मौके पर ही मौत हो गई.
जबकि दो को इलाज के लिए गंभीर अवस्था में भर्ती कराया गया है.
Truck crushed kanwariyas:घटना आज सुबह के करीब 2:15 बजे की है, जब कांवड़ यात्रा के सात श्रद्धालु ट्रक की चपेट में आ गए.
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए, आगरा जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने कहा,
“ आज तड़के करीब 2:15 बजे सात कांवड़ियों के ट्रक की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई,
1 गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि एक अन्य व्यक्ति मामूली रूप से घायल हुआ है.
वे अपने कांवरों के साथ हरिद्वार से ग्वालियर जा रहे थे.”
पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
मिली जानकारी अनुसार घायल को पहले सीएचसी सादाबाद लाया गया, जहां से उसे आगरा रेफर कर दिया गया है.
हादसे का शिकार हुए सभी कांवड़िए मध्य प्रदेश के ग्वालियर से 25 किमी दूर वहांगीर खुर्द के रहने वाले हैं.
बता दें कि इस समय सावन मास चल रहा है. सावन के महीने मे कांवड़ यात्रा चलती है.
प्रदेश के सभी गंगा घाटों से कांवड़िए गंगा का पवित्र गंगाजल लेकर अपने-अपने स्थानों के शिवालयों पर जाते हैं.
इस हादसे को लेकर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लिखा कि हाथरस में आगरा- अलीगढ़ हाइवे पर हुए सड़क दुर्घटना में कांवड़ियों की मौत होना अत्यंत हृदय विदारक है.
पीड़ित परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं.
भगवान भोलेनाथ जी से प्रार्थना है कि पुण्यात्माओं को अपने चरणों में स्थान और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.
जनपद हाथरस में आगरा – अलीगढ़ हाइवे पर हुए सड़क दुर्घटना में कांवड़ियों की मृत्यु होना अत्यंत हृदय विदारक है। पीड़ित परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। भगवान भोलेनाथ जी से प्रार्थना है कि पुण्यात्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) July 23, 2022
Truck crushed kanwariyas: कुछ कांवड़ियों का कहना है कि इसी क्षेत्र के 40 से अधिक लोग कांवड़ लेकर लौट रहे थे. कुछ आगे थे और कुछ पीछे.
हादसा सादाबाद के बढार गांव के पास सेंट फ्रांसिस स्कूल के समीप हुआ है.
कांवड़ियों का आरोप है कि प्रशासन द्वारा कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए कोई भी इंतजाम नहीं किए गए हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, सावन (श्रवण) में होने वाली कांवड़ यात्रा के कारण 25 जुलाई और 26 जुलाई को सभी स्कूलों और अन्य संस्थानों सहित मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश में शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे.