UP Electricity New Rate : यूपी में कम हो जाएगा बिजली का बिल

0
119
UP Electricity New Rate

UP Electricity New Rate : उत्तर प्रदेश में आज से आम लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है.

प्रदेश में गुरुवार से बिजली (Electricity) की नई दरें लागू हो गई.

यूपी सरकार (UP Government) ने इस बार बिजली की दरों में पचास पैसे प्रति यूनिट कम किया है.

ऐसे में जो पहले छह रुपये प्रति यूनिट चार्ज देना होता था वो अब 5.50 रुपये प्रति यूनिट किया गया है.

यूपी में गुरुवार से बिजली की नई दरें लागू होने के बाद ग्रामीण इलाकों में शेड्यूल वाले मीटर

उपभोक्ताओं के लिए नई दर में पचास पैसे प्रति यूनिट की कटौती की गई है.

यहां उपभोक्ताओं को 500 यूनिट प्रति माह से अधिक खर्च होने पर पहले छह रुपए प्रति यूनिट चार्ज देना होता था.

वहीं इस कटौती के बाद अब 5.50 रुपये प्रति यूनिट चार्ज देना होगा.

UP Electricity New Rate : शहरी इलाकों में भी राहत

इसके अलावा शहरी इलाकों में भी नई दरों में पचास पैसे प्रति यूनिट की कटौती की गई है.

शहरी शेड्यूल वाले मीटर उपभोक्ताओं को 500 यूनिट प्रति माह से अधिक खर्च होने पर पहले सात रुपए प्रति यूनिट चार्ज देना होता था.

वहीं इस कटौती के बाद अब 6.50 रुपये प्रति यूनिट चार्ज देना होगा.

इसके अलावा शहरी उपभोक्ताओं भी राहत मिली है.

इन्हें अब चार किलोवाट भार तक हर महीने फिक्स्ड चार्ज 330 रुपए प्रति किलोवाट देना होगा.

पहले प्रति महीने इन्हें दो से अधिक और चार किलो वाट तक 390 रुपए देना होता था.

पहले महीने में एक हजार यूनिट किलोवाट से अधिक खपत पर सभी को 8.75 रुपए प्रति यूनिट देना होता था.

जिसे अब चार किलोवाट भार के लिए 300 यूनिट से ऊपर खपत होने पर 8.40 रुपए प्रति यूनिट किया गया है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here