Congress Protest: महंगाई पर कांग्रेस का हल्लाबोल, प्रियंका और राहुल गांधी हिरासत में

0
227
Congress Protest

नई दिल्‍ली:Congress protest:बेरोजगारी और मूल्‍य वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस आज विरोध प्रदर्शन कर रही है. प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने आज प्रियंका गांधी वाड्रा और अन्‍य कांग्रेस नेताओं को दिल्‍ली में पार्टी मुख्‍यालय के बाहर से हिरासत में लिया.

पार्टी के अन्‍य नेताओं की ही तरह विरोध के प्रतीक काले रंग की ड्रेस पहने,

प्रियंका इससे पहले बैरिकेड्स पर चढ़कर एक स्‍थान पर पहुंच गईं और धरना दिया.

Congress protest:दिल्ली में चल रहे कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए पीएम आवास के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

पीएम आवास की तरफ जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस ने बैरिकेड लगा रखा था.

अकबर रोड से इंदिरा गांधी मेमोरियल होते हुए पीएम आवास की तरफ जाने वाली सड़क पर,

कांग्रेस के करीब 20 से ज्यादा कार्यकर्ता काले कपड़ों में आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे.

जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया, यहां पहले से ही पुलिस बल मौजूद था.

और उन्होंने जैसे ही देखा कि कुछ कार्यकर्ता पीएम आवास रूट की तरफ बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं,

उन्हें तुरंत हिरासत में ले लिया गया.

प्रियंका के भाई और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को भी पुलिस ने इससे कुछ देर पहले हिरासत में लिया था .

कांग्रेस का यह विरोध प्रदर्शन यंग इडियन के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई के दो दिनों बाद हो रहा है.

गुरुवार को राहुल गांधी ने सीधे पीएम मोदी पर हमला बोला.

उन्होंने कहा कि वह नरेंद्र मोदी से नहीं डरते, वह चाहे जो कर लें. हम डरेंगे नहीं.

हमारी कोशिश लोकतंत्र को बचाने की है.

ईडी ने बुधवार शाम को दिल्ली में नेशनल हेराल्ड की इमारत में स्थित यंग इंडियन का दफ्तर सील कर दिया,

इसके बाद कांग्रेस के नेता सरकार पर हमलावर हैं.

Congress protest: राष्ट्रपति भवन तक प्रस्‍तावित मार्च और पीएम हाउस के घेराव से पहले पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी और राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस सांसद संसद पहुंचे.

सरकार द्वारा जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग पर विरोध जताते हुए,

उन्‍होंने हंगामा किया जिसके कारण उच्‍च सदन राज्‍यसभा की कार्यवाही स्‍थगित करनी पड़ी.

पार्टी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि इसके लोकसभा और राज्‍यसभा के सांसद संसद से ‘चलो राष्‍ट्रपति भवन’ मार्च में हिस्‍सा लेंगे.

कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्‍यों और अन्‍य वरिष्‍ठ नेताओं ने “पीएम हाउस घेराव” में भाग लेने की योजना बनाई है,

लेकिन पुलिस ने सुरक्षा के हवाला देते हुए योजना को विफल करते हुए प्रमुख स्‍थानों की बैरिकेडिंग कर दी.

यही नहीं प्रशासन ने कांग्रेस के मार्च से पहले दिल्ली के कुछ हिस्सों में बड़ी सभाओं पर प्रतिबंध लगाने के लिए निषेधाज्ञा लागू कर दी.

इन प्रतिबंधों का हवाला देते हुए पुलिस ने विरोध की इजाजात देने से इनकार कर दिया.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here