न्यूयॉर्क: मशहूर लेखक सलमान रुश्दी (Salman Rushdie) पर अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर हमला किया गया. समाचार एजेंसी पीटीआई ने यह जानकारी दी है.
मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार, शुक्रवार को Salman Rushdie जब लेक्चर देने वाले थे, तब उन पर हमला किया गया.
#SalmanRushdie just attacked onstage at @chq @NBCNews @ABC @cnnbrk pic.twitter.com/I1XT6AmkhK
— Charles Savenor (@CharlieSavenor) August 12, 2022
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलावर ने मंच पर खड़े सलमान रुश्दी पर अचानक हमला किया और उन्हें मुक्का या चाकू मारा.
घटनास्थल पर पहुंचे स्वास्थ्यकर्मियों ने रुश्दी का प्राथमिक उपचार किया.
उन्हें इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में भर्ती किया गया है.
बताया जा रहा है कि पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है.
हमले की वजह को लेकर अभी तक जानकारी नहीं मिली है
Salman Rushdie: भारतीय मूल के अंग्रेजी लेखक रुश्दी 1980 के दशक में अपनी पुस्तक Satanic Verses को लेकर विवादों में आ गए थे.
इस पुस्तक को लेकर मुस्लिम समाज में काफी आक्रोश था,
इस पुस्तक पर ईरान सहित कई देशों में प्रतिबंध लगा दिया गया था.
ईरान के एक धार्मिक नेता ने तो उनकी मौत पर फतवा भी जारी कर दिया था.
इसके बाद से रुश्दी लगातार मुस्लिम कट्टरपंथियों के निशाने पर रहे हैं.
दिल्ली स्थित ब्रिटिश लेखक विलियम डेलरिंपल ने रुश्दी पर हुए हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए,
उम्मीद जताई कि उन्हें चोट नहीं आई होगी.
न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस की ओर से कहा गया है कि उसके रिपोर्टर ने,
चौटाक्वा इंस्टीट्यूशन (Chautauqua Institution) में एक शख्स को तेजी से मंच पर आते हुए देखा.
जब परिचय दिया जा रहा था तो इस शख्स ने रुश्दी को घूंसा या चाकू मार दिया.
इसके कारण मशहूर लेखक फर्श पर गिर गए, बाद में इस शख्स को नियंत्रण में कर लिया गया.
गौरतलब है कि भारतीय मूल क ब्रिटिश नागरिक, 75 वर्श के रुश्दी पिछले 20 सालेां से अमेरिका में रह रहे हैं.
1983 में रुश्दी को रॉयल सोसाइटी ऑफ लिटरेचर का फेलो चुना गया.
उन्हें 1999 में फ्रांस के कमांडर डी ल’ऑर्ड्रे डेस आर्ट्स एट डेस लेट्रेस नियुक्त किया गया था.
2007 में, साहित्य के लिए उनकी सेवाओं को देखते हुए
ब्रिटिश महारानी क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय ने नाइट की उपाधि से सम्मानित किया.
2008 में, द टाइम्स ने उन्हें 1945 के बाद से 50 महानतम ब्रिटिश लेखकों की सूची में तेरहवें स्थान पर रखा था.