नोएडा:Shrikant Tyagi:ग्रैंड ओमैक्स सोसाइटी में महिला के साथ अभद्रता के आरोपी में गिरफ्तार कथित नेता श्रीकांत त्यागी के समर्थन में त्यागी समाज एकजुट होता नजर आ रहा है.
रविवार को नोएडा के रामलीला मैदान में एक महापंचायत का आयोजन किया गया.
Shrikant Tyagi:त्यागी समुदाय के सदस्यों द्वारा आयोजित इस महापंचायत में स्थानीय भाजपा सांसद महेश शर्मा की निंदा करते हुए नारे लगाए गए.
त्यागी समाज की महापंचायत को देखते हुए पुलिस भी अलर्ट मोड पर है.
चारों ओऱ चौकसी भी बढ़ा दी गई है. इस बीच रूट डायवर्जन भी किया गया है.
महापंचायत संयुक्त त्यागी स्वाभिमान मोर्चा के आह्वान पर बुलाई गई है.
त्यागी समाज का आरोप है कि नोएडा सांसद डॉ महेश शर्मा के कहने पर ही श्रीकांत त्यागी के खिलाफ गुंडों जैसी कार्रवाई की गई है.
उनका कहना है कि शासन और प्रशासन ने श्रीकांत के खिलाफ अन्याय किया है.
वहीं इस बीच ग्रैंड ओमैक्स सोसाइटी की महिलाओं ने श्रीकांत त्यागी के समर्थन में बुलाई गई महापंचायत का विरोध करने का फैसला लिया है.
उनका साफतौर पर कहना है कि श्रीकांत त्यागी के खिलाफ जो भी कार्रवाई हुई है वह बिल्कुल ठीक है
और इस महापंचायत का कोई औचित्य ही नहीं है.
लेकिन राजनीति के चलते ही यह महापंचायत बुलाई गई है.
त्यागी समुदाय ने इस मुद्दे में अपना पक्ष रखते हुए कहा, श्रीकांत को गलती की सजा मिलनी चाहिए.
लेकिन पुलिस ने पत्नी अनु त्यागी और मां को थाने में बुलाकर प्रताड़ित किया, जो गलत है.
मां को पांच दिन पुलिस जीप में लेकर घूमती रही.
बच्चों को खाना देने पहुंचे छह युवकों पर भी केस दर्ज किया गया.
श्रीकांत मामले में छह युवकों पर राजनीति से प्रेरित होकर केस दर्ज किया गया.
इसे बिना शर्त हटाया जाना चाहिए. मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जानी चाहिए.
श्रीकांत से गैंगस्टर एक्ट हटाया जाना चाहिए.
गौरतलब है कि श्रीकांत त्यागी की एक वीडियो सामने आई थी. जिसमें सोसाइटी की एक महिला से ये बदसलूकी करते हुए दिखे थे.
इस मामले में पुलिस ने त्यागी के खिलाफ केस दर्ज किया था और उसे मेरठ से गिरफ्तार किया गया था.
त्यागी अक्सर भाजपा किसान मोर्चा का सदस्य होने का दावा करता था.
अपने सोशल मीडिया हैंडल पर उसने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ अपनी फोटो पोस्ट कर रखी थी.
लेकिन भाजपा ने उसके साथ किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया था.