अब Anand Sharma ने छोड़ा हिमाचल प्रदेश कांग्रेस का पद

0
156
Anand Sharma

नई दिल्ली:कांग्रेस नेता आनंद शर्मा (Anand Sharma) ने हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए गठित संचालन समिति से इस्तीफा दे दिया है.

आनंद शर्मा ने इस बारे में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा है.

पत्र में आनंद शर्मा ने लिखा कि 26 अप्रैल को हिमाचल कांग्रेस के स्टीयरिंग कमिटी का प्रमुख बनाने के बावजूद आज तक उनकी भूमिका स्पष्ट नहीं की गई.

Anand Sharma ने लिखा कि बीते दिनों दिल्ली और शिमला में हिमाचल चुनाव को लेकर हुई महत्वपूर्ण बैठकों में भी उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया.

इन वजहों से हिमाचल कांग्रेस स्टीयरिंग कमिटी प्रमुख के पद से इस्तीफा देते हुए

आनंद शर्मा ने साफ किया है कि वे पार्टी के चुनाव अभियान का सहयोग करते रहेंगे.

बीते दिनों पार्टी की जम्मू-कश्मीर इकाई अनुभवी नेता गुलाम नबी आजाद ने भी ऐसा ही किया था.

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद को,

केंद्र शासित प्रदेश में पार्टी की प्रचार समिति का प्रमुख नियुक्त किया था,

लेकिन आजाद ने प्रस्ताव को ठुकरा दिया था.

तब जम्मू और कश्मीर में संगठन में सुधार के तौर पर गांधी ने आज़ाद के करीबी माने जाने वाले विकार रसूल वानी को अपनी जम्मू-कश्मीर इकाई का नया अध्यक्ष नियुक्त किया.

आजाद कांग्रेस के ‘जी 23’ समूह के प्रमुख सदस्य हैं.

यह समूह पार्टी नेतृत्व का आलोचक रहा है और एक संगठनात्मक बदलाव की मांग करते आया है.

आजाद को राज्यसभा से सेवानिवृत्त होने के बाद दोबारा उच्च सदन में नहीं भेजा गया था.

मालूम हो कि आनंद शर्मा भारत सरकार में वाणिज्य और उद्योग और कपड़ा के प्रभारी पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री हैं.

जून 2014 से, वे भारतीय संसद के ऊपरी सदन, राज्यसभा में विपक्ष के उप नेता हैं.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here