फरार YouTuber Bobby Kataria पर उत्तराखंड पुलिस ने किया 25,000 रुपए के इनाम का ऐलान

0
268
YouTuber Bobby Kataria

देहरादून: YouTuber Bobby Kataria की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. उत्तराखंड पुलिस ने देहरादून में सड़क पर टेबल लगाकर कथित तौर पर शराब पीने के मामले में फरार यूट्यूबर बॉबी कटारिया पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है.

एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि देहरादून पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट हासिल कर लिया है.

YouTuber Bobby Kataria को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने हरियाणा के गुरुग्राम स्थित उनके घर पर भी छापा मारा, लेकिन वह लगातार फरार हैं.

बाबी कटारिया कई मोबाइल नंबर चलाता है,

ऐसे में उसकी लोकेशन का अब तक पता नहीं लग पाया है.

बता दें, दो दिन पहले बॉबी के वकील ने उत्तराखंड पुलिस से संपर्क कर,

जल्द कटारिया के देहरादून आने की बात कही थी, लेकिन वह अब तक उपस्थित नहीं हुआ.

इसके बाद आरोपी बॉबी कटारिया पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है.

YouTuber Bobby Kataria का एक वीडियो प्रसारित हुआ था,

जिसमें देहरादून के किमाड़ी रोड पर सड़क के बीच में वह टेबल कुर्सी डालकर शराब पीते दिखाई दे रहे थे.

जांच में पता चला कि यह वीडियो देहरादून-मसूरी मार्ग का था.

जिसके बाद पुलिस ने कटारिया के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 290 (सार्वजनिक उपद्रव करने), 510 (सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने),

336 ( इंसानी जिंदगी या दूसरों की निजी सुरक्षा को खतरे में डालने) और 342

(किसी व्यक्ति को गलत ढंग से रोकना) तथा सूचना प्रोद्यौगिकी अधिनियम की धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज किया.

मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने कटारिया को तीन नोटिस भेजे थे.

उन्होंने एक का भी जवाब नहीं दिया जिसके बाद उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करवाना पड़ा था.

हरियाणा के रहने वाले कटारिया ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पिछले सप्ताह पोस्ट किया था,

जिसके बैकग्राउंड में ‘रोड्स अपने बाप की’ के बोल वाला एक गाना भी बजता सुनाई दे रहा था.

YouTuber Bobby Kataria अपने एक पुराने वीडियो को लेकर भी मुसीबत में फंसे हुए हैं,जिसमें वह स्पाइस जेट के एक विमान में धूम्रपान करते दिखाई दे रहे हैं.

कटारिया का विमान में सिगरेट जलाते वीडियो प्रसारित होने से हडकंप मच गया था.

 Bobby Kataria

हांलांकि, स्पाइस जेट ने अपनी सफाई में कहा था कि सिगरेट पीने की यह घटना 20 जनवरी को दुबई-दिल्ली की उड़ान में उस समय हुई थी,

जब यात्री विमान में सवार हो रहे थे और केबिन क्रू के सदस्य उड़ान शुरू होने की प्रक्रिया पूरी करने में व्यस्त थे.

जांच के बाद स्पाइस जेट ने कटारिया को 15 दिन के लिए ‘नो फ्लाइंग सूची’ में रख दिया था.

हालांकि, आरोपी लविंदर कटारिया उर्फ बॉबी कटारिया ने दावा किया कि यह एक डमी विमान था

और यह दुबई में उसकी शूटिंग का एक हिस्सा था.

इंस्टाग्राम पर कटारिया के 6.3 लाख फॉलोअर हैं.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here