Cyrus Mistry टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन का सड़क हादसे में निधन

0
190
Cyrus Mistry

मुंबई: टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) का सड़क हादसे में निधन हो गया है. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार मुंबई से सटे पालघर में यह हादसा हुआ है.

 Cyrus Mistry:एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की कार रविवार को महाराष्ट्र के पालघर में एक डिवाइडर से टकरा गयी.

मिस्त्री मर्सिडीज कार में अहमदाबाद से मुंबई की यात्रा कर रहे थे.

इस घटना में कार चालक समेत दो अन्य लोग घायल हो गए. सभी घायलों को गुजरात के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘दुर्घटना अपराह्न लगभग 3.15 बजे हुई. मिस्त्री अहमदाबाद से मुंबई की ओर जा रहे थे.

यह हादसा सूर्या नदी पर बने पुल पर हुआ.”

पुलिस के मुताबिक, कार को मुंबई की एक डॉक्टर चली रही थीं.वह स्त्रीरोग विशेषज्ञ बताई जा रही हैं.

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी में जो बात सामने आई है, उससे पता चला है कि कार तेज रफ्तार में थी.

चालक ने गलत दिशा से एक दूसरी गाड़ी को ओवरटेक करना चाहा.इस दौरान कार डिवाइडर से टकरा गई.

स्त्रीरोग विशेषज्ञ अनाहिता पंडोले कार चला रही थी. उनकी उम्र करीब 55 साल बताई जा रही है.

उनके पति डेरियस पंडोले भी साथ थे, उनकी उम्र 60 साल के करीब है.दोनों घायल हुए हैं.

डेरियस के भाई जहांगीर पंडोले की मौत हो गई है. उनकी उम्र 54 साल बताई जा रही है.

54 साल के साइरस मिस्त्री के निधन पर शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने ट्वीट कर दुख जताया है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here