नई दिल्ली: MP Sanjay Singh ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Delhi LG Vinai Kumar Saxena) पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
MP Sanjay Singh ने बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में दावा किया कि सक्सेना ने खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) का अध्यक्ष रहते हुए करोड़ों-अरबों रुपये का घोटाला किया है.
आप नेता ने दिल्ली के उपराज्यपाल को बर्खास्त कर गिरफ्तार करने
और इस मामले की जांच सीबीआई (CBI) और ईडी (ED) से कराने की मांग की.
इसी तरह का आरोप लगाने पर सक्सेना ने आप के पांच नेताओं को कानूनी नोटिस भेजा है.
प्रेस कांफ्रेंस में इस कानूनी नोटिस को फाड़ते हुए संजय सिंह ने कहा भारत का संविधान मुझे सच बोलने का अधिकार देता है.
2016 के Patna HC के ऑर्डर “कोई Payment Cash से नहीं होगी” के बावजूद 2017 में VK Saxena की अध्यक्षता वाले Khadi Commission के Director ने Cash Payment को 2017 तक जारी रखा
Khadi के सदस्य Rajendra Pratap Gupta ने court के आदेश की अवहेलना पर सवाल उठाए थे
— @SanjayAzadSln pic.twitter.com/n9HwGzKmdV
— AAP (@AamAadmiParty) September 7, 2022
MP Sanjay Singh ने सोमवार को आरोप लगाया था कि खादी ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) का चेयरमैन रहते हुए विनय कुमार सक्सेना ने अपनी बेटी शिवांगी सक्सेना को मुंबई में खादी लाउंज डिजायन करने का 80 करोड़ रुपये का ठेका दिलवाया था.
उन्होंने आरोप लगाया था कि सक्सेना ने चेयरमैन रहते हुए करोड़ों रुपये की हेराफेरी नोटबंदी के समय की.
इन आरोपों के बाद उपराज्यपाल के वकील ने आप के 5 बड़े नेताओं को लीगल नोटिस भेजा है.
नोटिस में कहा गया है कि उपराज्यपाल के खिलाफ झूठी और भ्रामक बातें फैलाई जा रही हैं.
असत्य और अपमानजनक बयानों को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए.
आप नेताओं से 48 घंटे में जवाब मांगा गया है.
इन आरोपों के आधार पर आप नेता ने विनय कुमार सक्सेना को नंबर एक का भ्रष्ट व्यक्ति बताया.
उन्होंने पूछा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बताएं कि ऐसे भ्रष्टाचारी दिल्ली का उपराज्यपाल क्यों बनाया गया.
उन्होंने इन आरोपों की सीबीआई और ईडी से जांच करने और सक्सेना की गिरफ्तारी की मांग की.
दिल्ली के उपराज्यपाल की ओर से भेजे गए नोटिस को उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में फाड़ दिया.
उन्होंने कहा कि किसी भ्रष्ट व्यक्ति के नोटिस से मैं रुकने वाला नहीं हूं.
उन्होंने कहा कि भारत का संविधान मुझे सच बोलने की आजादी देता है.
दिल्ली के उपराज्यपाल सक्सेना ने आप के पांच नेताओं को कानूनी नोटिस भेजा है.
प्रेस कांफ्रेंस में इस कानूनी नोटिस को फाड़ते हुए संजय सिंह ने कहा भारत का संविधान मुझे सच बोलने का अधिकार देता है.