लंदन:Queen Elizabeth Health: इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ की तबीयत इन दिनों ठीक नहीं है.
बकिंघम पैलेस ने कहा है कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय चिकित्सकीय देखरेख में हैं, क्योंकि डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई है.
Queen Elizabeth Health:महारानी ने अपनी ‘प्रिवी काउंसिल’ की बैठक रद्द कर दी और उन्हें आराम करने के लिए कहा गया है
महारानी के बिगड़ते स्वास्थ्य के बीच ब्रिटिश शाही परिवार के सदस्य स्कॉटलैंड (Scotland) पहुंचे हैं.
ब्रिटेन की सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाली महारानी एलिजाबेथ द्वितीय आजकल स्कॉटलैंड के बालमोरल कैसल (Balmoral Castle) में रह रही हैं.
महारानी एलिजाबेथ बाल्मोरल कैसल में चिकित्सकीय देखरेख में हैं.
महारानी के क्लेरेंस हाउस और केंसिंग्टन पैलेस कार्यालयों के अनुसार,
उनके बेटे एवं उत्तराधिकारी प्रिंस चार्ल्स, उनकी पत्नी कैमिला और पोते प्रिंस विलियम बाल्मोरल में हैं.
महारानी एलिजाबेथ के सभी चार बच्चे जिनमें बेटी राजकुमारी ऐनी और सबसे छोटा बेटे प्रिंस एडवर्ड शामिल हैं,
अब उनके साथ स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैसल में हैं.
प्रिंस चार्ल्स के छोटे बेटे प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेघन भी बाल्मोरल जा रहे हैं.
प्रिंस हैरी शाही जीवन को छोड़ने के बाद अब अमेरिका में रहते हैं.
बकिंघम पैलेस के बयान में कहा गया है, ‘‘आज सुबह चिकित्सा जांच के बाद,
डॉक्टरों ने महारानी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई और उन्हें चिकित्सकीय देखरेख में रहने की सलाह दी.’’
Queen Elizabeth Health: महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने कंजरवेटिव पार्टी की नेता लिज ट्रस (Liz Truss) को मंगलवार को औपचारिक रूप से ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री नियुक्त किया था.
दोनों की तस्वीरें भी सामने आई थीं.
ये कई महीनों के बाद 96 वर्षीय महारानी (Queen Elizabeth) की कोई तस्वीर थी जो सामने आई.
लिज ट्रस महारानी से मिलने के लिए स्कॉटलैंड के एबर्डीनशायर में उनके बाल्मोरल कैसल स्थित आवास पहुंची थीं.
इस बीच लिज ट्रस ने कहा, ‘‘बकिंघम पैलेस (Buckingham Palace) की इस खबर से पूरा देश चिंतित होगा.’’
उन्होंने ट्विटर पर कहा, ‘‘इस समय मेरी और पूरे देश की शुभकामनाएं महारानी और उनके परिवार के साथ हैं.’’