गुरुग्राम/लखनऊ: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव (SPPatron Mulayam Singh Yadav) की हालत नाजुक बनी हुई है. उनके हेल्थ पैरामीटर्स में हर रोज उतार-चढ़ाव जारी है. इसी वजह से उनका वेंटिलेटर सपोर्ट नहीं हटाया जा रहा है.
वहीं नेताजी को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए दिल्ली एम्स और लखनऊ के एक्सपर्ट को भी बुलाया गया.
सपा संरक्षक मुलायम सिंह(SPPatron Mulayam Singh Yadav) की तबीयत पिछले कई महीनों से खराब है, लेकिन रविवार को उनकी हालत ज्यादा गंभीर हो गई.
ऐसे में मेदांता अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया.
इस बीच काफी प्रयास के बावजूद मुलायम सिंह यादव के हेल्थ पैरामीटर में अप एंड डाउन बना हुआ है.
सूत्रों के मुताबिक ऐसा देखकर पहले से उनका इलाज कर रहे
लखनऊ के डॉक्टरों को मेदांता गुरुग्राम बुलाया गया.
इसके साथ ही एम्स दिल्ली के भी एक्सपर्ट मेदांता गुरुग्राम पहुंचे.
मेदांता गुरुग्राम के एक्सपर्ट के साथ मंथन हुआ.
इस दौरान पहले से मुलायम सिंह का इलाज करें डॉक्टरों ने नेताजी की मेडिकल हिस्ट्री साझा की,
उन्हें बीमारी के दौरान क्या-क्या दिक्कतें हो जाती हैं.
कैसे -कैसे रिस्क बढ़ जाते हैं. लिहाजा मेदांता के डॉक्टरों ने उनके सुझाव सुनकर इलाज की नई दिशा तय की है.
मेदांता अस्पताल ने जारी किया आदरणीय नेताजी का हेल्थ बुलेटिन :
Sh. Mulayam Singh Yadav ji is still critical and on life saving drugs, he is being treated in the ICU of Medanta Hospital, Gurugram by a comprehensive team of specialists.
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 5, 2022
मुलायम सिंह की हालत में गिरावट के चलते सोमवार को उन्हें क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में शिफ्ट किया गया था.
सपा के संस्थापक और संरक्षक 82 वर्षीय मुलायम सिंह का यादव का मेदांता में इस साल अगस्त से इलाज चल रहा है.
इसके पहले समाजवादी पार्टी ने एक ट्वीट में कहा था कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) की हालत स्थिर है.
उनके बेटे और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल पहुंचे जहां उनके पिता भर्ती हैं.
सपा महाराष्ट्र के नेता अबू आजमी भी मेदांता गुरुग्राम पहुंचे.
इस दौरान मंगलवार रात को उन्होंने नेताजी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि नेताजी की हालत स्थिर है, लेकिन वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं.
ऐसे में अभी कुछ भी स्पष्ट कर पाना जल्दबाजी होगी, लिहाजा लोग दुआ करें.
नेताजी छोटे से छोटे कार्यकर्ताओं से बहुत स्नेह रखते हैं.
इसलिए उन्हें देखने के लिए भीड़ जुट रही है. वह जल्द ही ठीक हो कर वापस पार्टी का मार्गदर्शन करेंगे.