Google:एंड्रॉयड मोबाइल उपकरण क्षेत्र में बाजार में अपनी मजबूत स्थिति का दुरुपयोग करने को लेकर यह कार्रवाई की गई.
अपनी मजबूत स्थिति का गलत इस्तेमाल करने के आरोप में
Google पर भारतीय आयोग ने 1337 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है.
CCI imposes monetary penalty of ₹ 1337.76 crore on Google for abusing dominant position in multiple markets in the Android Mobile device ecosystem.
Press Release: https://t.co/sXXA0RvK51#Antitrust #AntitrustOrder #antitrustlaw #Google #CCI pic.twitter.com/FE5Yh8PWr4— CCI (@CCI_India) October 20, 2022
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने गुरुवार को टेक दिग्गज Google पर एंड्रॉइड मोबाइल डिवाइस इकोसिस्टम में
कई बाजारों में ‘अपनी प्रमुख स्थिति का दुरुपयोग’ करने के लिए 1337.76 करोड़ का जुर्माना लगाया.
Google गूगल को सीसीआई ने अनुचित कारोबारी गतिविधियों को रोकने और बंद करने का निर्देश दिया है.
आयोग ने गुरुवार को आधिकारिक जानकारी में कहा गया कि
गूगल को एक निर्धारित समय-सीमा के भीतर अपने कामकाज के तरीके को संशोधित करने का निर्देश भी दिया गया है.
सीसीआई ने अप्रैल 2019 में देश में एंड्रॉयड आधारित स्मार्टफोन के उपभोक्ताओं की शिकायतों के बाद मामले की विस्तृत जांच का आदेश दिया था.
गूगल पर एप्लिकेशन डिस्ट्रीब्यूशन एग्रीमेंट (MDA) और एंटी फ्रैगमेंटेशन एग्रीमेंट (AFA)
जैसे दो समझौतों में गलत कारोबारी गतिविधियां अपनाने का आरोप लगाया गया था.
एंसीसीआई ने कहा कि एमएडीए के तहत गूगल मोबाइल सूट (GMS)
को अनिवार्य रूप से पहले से इंस्टॉल करना उपकरण निर्माताओं पर अनुचित स्थिति थोपने के बराबर है.
इस तरह यह प्रतिस्पर्धा कानून का उल्लंघन करता है.