Imran Khan injured:पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और तहरीक-ए-इंसाफ के मुखिया इमरान खान का गोली लगने के बाद का वीडियो सामने आया है. वो वीडियो में घायल दिख रहे हैं.
इस दौरान वो समर्थकों को देखकर मुस्कुरा रहे हैं. इमरान हाथ हिलाकर उनको हौसला देते दिखाई दे रहे हैं.
Imran Khan injured:पाकिस्तान के गुजरांवाला के अल्ला हू चौक पर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर जानलेवा हमला हुआ है.बताया जा रहा है कि उनके दोनों पैरों में गोलियां लगी हैं.
इमरान को लाहौर के शौकत खानम अस्पताल ले जाया गया.
अस्पताल में चार सदस्यीय टीम बनाई गई है.
डॉक्टर फैसल टीम के चीफ होंगे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोलीबारी में इमरान खान के अलावा फैसल जावेद, अहमद छट्टा और चौधरी यूसुफ जख्मी हुए हैं.
कथित तौर गोलीबारी में एक शख्स की मौत हो गई है और कुल छह लोग घायल हुए हैं.
इमरान खान के आजादी मार्च के दौरान गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया गया.
बताया जा रहा है कि दो हमलावरों ने गोलीबारी को अंजाम दिया, जिसमें से एक की मारे जाने की खबर है.
यह संदेह जताया जा रहा है कि पुलिस ने गोली चलवाई. हालांकि, हमलावर गिरफ्तार कर लिया गया है.
Imran Khan was shot in the leg but was stable while being taken to hospital. He waived at supporters too. #عمران_خان_ہماری_ریڈ_لائن_ہے pic.twitter.com/XizoAQzPax
— PTI (@PTIofficial) November 3, 2022
सूत्रों के मुताबिक, अज्ञात हमलावर इमरान खान के कंटेनर के पास पहुंचने पर गोलीबारी की.
गोलीबारी जैसी ही शुरू हुई, इमरान खान के सुरक्षाकर्मियों ने तेजी से कंटेनर को सुरक्षित किया और कथित तौर पर हमलावर को दबोच लिया.
घटना के बाद फौरन इमरान खान को अस्पताल ले जाया गया.
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने कहा है कि इमरान खान सुरक्षित है.
बताया जा रहा है कि कुछ इमरान समर्थक कंटेनर के ऊपर थे, उन्हें गोली लगी है.
पंजाब प्रांत के गवर्नर और इमरान खान के एक सहयोगी फैसल जावेद को गोली लगी है.
स्काई न्यूज ने कहा कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या करने का प्रयास किया गया.
पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने कहा, ”ये इमरान नहीं, पाकिस्तान पर हमला है.”
जियो न्यूज के मुताबिक, जब गुजरांवाला में गोलीबारी हुई तो इमरान खान के दाएं पैर में पट्टी बंधी देखी गई.
इमरान पर हुए हमले के बाद पाकिस्तान में भारी बवाल होने की आशंका जताई जा रही है.
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने वारदात को लेकर कहा, ”इमरान खान हमारी रेड लाइन हैं.
आज वो रेड लाइन क्रॉस करने की कोशिश की गई है. आप इमरान खान को अभी जानते नहीं.
वो आखिरी सांस तक लड़ेंगे और उसकी कौम भी आखिरी सांस तक लड़ेगी.
ये मार्च हर सूरत में जारी रहेगा. असली आजादी की जंग जारी रहेगी
Imran Khan injured: यह घटना 2007 में पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो पर हुए हमले की याद दिलाती है जब उनकी एक रैली में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी.
हालांकि एजेंसियों के अनुसार इमरान खान को गंभीर चोट नहीं आई है.
जियो न्यूज़ के अनुसार, जैसे ही इमरान खान की रैली में गोलीबारी की आवाज आईं वैसे ही अल्लाहवाला चौक पर उनके स्वागत के लिए लगाए गए कैंप में हड़कंप मच गया.
अप्रेल में कथित तौर पर सेना का विश्वास खोने के बाद इमरान को पद छोड़ना पड़ा था.
सेना विरोधी टिप्पणियों को लेकर आलोचना के बाद,
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को कहा था कि उनकी पार्टी चाहती है कि पाकिस्तानी सेना ‘मजबूत’ हो
और उनकी ‘रचनात्मक’ आलोचना का उद्देश्य शक्तिशाली बल को नुकसान पहुंचाना नहीं था.
इमरान खान ने देश में राजनीतिक गतिरोध समाप्त करने के लिए जल्द चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं.
पिछले कई दिनों से पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के 70 वर्षीय प्रमुख खान अलग-अलग जहगों पर ‘‘हकीकी आजादी मार्च” करते हुए अपने विरोधियों पर कथित भ्रष्टाचार को लेकर निशाना साध रहे थे.