Gujarat AAP CM Candidate: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए AAP की और से इसुदान गढ़वी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है.
केजरीवाल ने अहमदाबाद में प्रेस कॉन्फ़्रेन्स के दौरान CM कैंडिडेट के नाम की घोषणा की.
Gujarat AAP CM Candidate: AAP ने लगभग 16.5 लाख लोगों से रायशुमारी करवाने के बाद इसुदान का नाम चुना है.
जिसमें 73 फीसदी लोगों ने उन्हें मुख्यमंत्री के तौर पर पहली पसंद बताया.
दरअसल गत 29 अक्टूबर को केजरीवाल ने जनता से अपील की थी कि वह पार्टी से एसएमएस, व्हाट्सऐप,
वायस मेल और ई-मेल के जरिये संपर्क करके बतायें कि राज्य में पार्टी का मुख्यमंत्री उम्मीदवार किसे होना चाहिए.
मंच से जैसे ही आप संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आप से सीएम के चेहरे के तौर पर इसुदान गढवी का नाम लिया वो भावुक हो गए.
सीएम उम्मीदवार इसुदान गढवी ने सबसे पहले अपने परिजनों से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया और मंच से जनता को संबोधित किया.
इसुदान गढ़वी का जन्म 10 जनवरी, 1982 को जामनगर जिले के पिपलिया गांव में एक साधारण से परिवार में हुआ है.
उनके पिता खेराजभाई किसान हैं और पूरा परिवार भी खेती से जुड़ा हुआ है.
इसुदान गढ़वी पूर्व पत्रकार भी हैं और गुजरात के लोकप्रिय TV एंकर रहे हैं.
उन्होंने जून, 2021 में AAP की सदस्यता ली थी.
इसुदान गढ़वी फिलहाल AAP के राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव हैं, और पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी हैं.
भारतीय चुनाव आयोग ने गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कल किया था.
182 सीटों वाली विधानसभा का चुनाव दो चरणों में होगा.
पहले चरण के तहत 1 दिसंबर और दूसरे चरण के तहत 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे.
नतीजों का ऐलान हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम के साथ 8 दिसंबर को किया जाएगा.