Mainpuri LS Bypoll: डिंपल यादव 14-15 नवंबर को भर सकती हैं पर्चा

0
713
Mainpuri LS Bypoll

Mainpuri LS Bypoll: समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के प्रतिनिधित्व वाली मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए डिंपल यादव (Dimple Yadav) 14-15 नवंबर को नामांकन दाखिल कर सकती हैं.

मैनपुरी के सपा अध्यक्ष ने डिंपल यादव के लिए शुक्रवार को नामांकन पत्र खरीदा.

Mainpuri LS Bypoll:मैनपुरी लोकसभा सीट और कुछ अन्य सीटों पर उपचुनाव के लिए पांच दिसंबर की तारीख तय की गई है

और चुनाव परिणाम की घोषणा आठ दिसंबर को की जाएगी.

सपा संस्थापक की विरासत को बचाए रखने के लिए मैनपुरी लोकसभा सीट से डिंपल यादव की उम्मीदवारी की घोषणा के तुरंत बाद

पार्टी ने इस सीट पर बड़ी जीत सुनिश्चित करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं.

इस सीट पर 1996 से ही सपा का उम्मीदवार निर्वाचित होता रहा है.

उन्होंने दावा किया कि शिवपाल और अखिलेश ने बृहस्पतिवार को लखनऊ में एक बैठक की.

पूर्व सपा जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव ने कहा कि पार्टी एकजुट है और लोगों में उत्साह है.

उन्होंने कहा कि हमने इस चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं और जनसभाएं शुरू हो गई हैं.

तेज प्रताप ने बृहस्पतिवार को इटावा में कहा, ‘‘मैनपुरी में नेताजी के बाद यह पहला चुनाव होगा

और पार्टी एक बड़ी जीत के रूप में उन्हें श्रद्धांजलि देना चाहती है.

हम कड़ी मेहनत करेंगे और बड़ी जीत हासिल करेंगे. इस चुनाव पर पूरे देश की नजर है.’’

खासतौर पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल सिंह के बीच खींचतान के बारे में पूछे जाने पर

तेज प्रताप ने कहा,’’ यह 2024 में होने वाले आम चुनाव से पहले संभवतः आखिरी चुनाव है

और डिंपल जी की बड़ी जीत के लिए सभी कार्यकर्ता और परिजन काम करेंगे.’’

नेताजी की सीट पर आगामी चुनाव में योजना के बारे में पूछे जाने पर शिवपाल यादव ने उन्नाव में बृहस्पतिवार को कहा था,

‘‘मैं एक दो दिन में आपको सभी चीजों से अवगत करा दूंगा.’’

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here