FIFA World Cup 2022 पर गूगल ने शेयर किया एक खास डूडल

0
244
FIFA World Cup 2022

FIFA World Cup 2022 की शुरुआत पर गूगल ने एक खास डूडल शेयर किया है. यह डूडल सभी को खूब पसंद आ रहा है.

Google ने FIFA World Cup 2022 की थीम पर आधारित एक एनिमेटेड गूगल डूडल में Google के लोगो में आने वाले दूसरे O को फुटबॉल बनाया हुआ है.

गूगल ने इस डूडल में दो एनिमेटेड जूते बनाये हैं जो एक दूसरे को ही किक मारते हुए फुटबॉल खेल रहे हैं.

दोनों ही बूट में आंखें बनी हुई हैं, साथ ही उपर बने गूगल के लोगों में एनिमेशन हो रह है.

गूगल के इस लोगों में भी बीच में एक फुटबॉल दिखाई दे रही है.

गूगल का यह एनिमेटेड डूडल सभी को खूब पसंद आया.

अक्सर कुछ खास मौकों पर गूगल इस तरह के डूडल शेयर करता रहता है.

FIFA World Cup 2022 कुल 29 दिन तक खेल जाएगा. इसमें कुल 64 मुकाबले खेले होंगे.

20 नवंबर से शुरू होने वाले इस वर्ल्ड का फाइनल मैच 18 दिसंबर को खेला जाएगा.

इससें कुल 32 देशों की टीमें हिस्सा लेंगी. यह सभी मैच कतर के कुल आठ स्टेडियम में खेले जाएंगे.

इसमें अल बैत स्टेडियम, लुसैल स्टेडियम, खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम, अल रेयान स्टेडियम, अल थुमामा स्टेडियम, स्टेडियम 974, एजुकेशन सिटी स्टेडियम और अल जनौब स्टेडियम शामिल होंगे.

FIFA World Cup 2022 की शुरुआत से पहले ओपनिंग सेरेमना होगी.

यह सेरेमनी अल बेत स्टेडियम में ही होगी, जहां वर्ल्ड कप का पहला मैच खेला जाएगा.

इस स्टेडियम में 60,000 लोगों के बैठने की श्रमता है.

इस ओपनिंग सेरेमनी में कई विदेशी स्टार्स के अलावा बॉलीवुड अदाकारा नोरा फतेही भी अपना जलवा बिखेरती हुई दिखाई देंगी.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here