FIFA WC Quarter Final,BRA vs CRO:ब्राजील को हरा क्रोएशिया सेमीफाइनल में

0
217
FIFA WC Quarter Final

FIFA WC Quarter Final,BRA vs CRO: फीफा वर्ल्ड कप 2022 के पहले क्वार्टर फाइनल में क्रोएशिया ने सेमीफाइनल में ब्राजील को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.

नियमित समय तक कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई थी,

लेकिन 30 मिनट के अतिरिक्त समय में नेमार ने ब्राजील के लिए गोल दागा.

FIFA WC Quarter Final,BRA vs CRO:मैच समाप्त होने से चंद मिनट पहले ही गोल दागते हुए क्रोएशिया ने स्कोर बराबर किया और मैच को शूटआउट में लेकर गए.

दोनों ही टीमों ने पहले 90 मिनट में गोल करने की लगातार कोशिश की,

लेकिन किसी को भी गोल हासिल नहीं हो सका था.

क्रोएशिया ने कुछ मौकों पर शानदार अटैक किया और गोल करने के करीब पहुंचे थे,

लेकिन फाइनल थर्ड में सफल नहीं हो सके.

ब्राजील के लिए नेमार अपनी छाप नहीं छोड़ पा रहे थे

और लगातार उन्हें फाइनल थर्ड से पहले टैकल किया जा रहा था.

हालांकि, मैच के अतिरिक्त समय में जाते ही नेमार और ब्राजील दोनों का खेल एकदम बदल गया,

और उन्होंने मैच में बढ़त हासिल कर ली.

क्रोएशिया ने भी पूरा जोर लगाया और मैच समाप्त होने से चंद मिनट पहले ही गोल दागते हुए

स्कोर को बराबर कर लिया.

शूटआउट में मुकाबला जाने पर क्रोएशिया ने लगातार दो गोल दागे

और ब्राजील की तरफ से पहली ही किक मिस हो गई.

क्रोएशिया ने लगातार गोल दागे तो वहीं ब्राजील की तरफ से गलतियां होती रहीं और उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा.

पेले ने ब्राजील के लिए सबसे अधिक 77 गोल दागे हैं और अब नेमार ने भी उनकी बराबरी कर ली है. .

नेमार अब जैसे ही एक और गोल दागेंगे वह ब्राजील के लिए सबसे अधिक गोल दागने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.

फीफा वर्ल्ड कप में ब्राजील ने अपना आठवां गोल दागा है.

हालांकि, इस बड़ी उपलब्धि के बावजूद वह अपनी टीम को सेमीफाइनल में नहीं ले जा सके हैं.

इन दो खिलाड़ियों के अलावा रोनाल्डो नजारियो डे लीमा ने ब्राजील के लिए दूसरे सबसे अधिक 62 गोल दागे हैं.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here