China India Soldiers Clash: तवांग में भारतीय और चीनी सैनिकों की झड़प

0
185
China India Soldiers Clash
China India Soldiers Clash: भारतीय और चीनी सैनिकों की अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के नजदीक नौ दिसंबर को झड़प हुई,
जिसमें ‘‘दोनों पक्षों के कुछ जवान मामूली रूप से घायल हो गए.’’
भारतीय सेना के मुताबिक पूर्वी लद्दाख में दोनों पक्षों के बीच 30 महीने से अधिक समय से जारी सीमा गतिरोध के बीच पिछले शुक्रवार को संवेदनशील क्षेत्र में LAC पर यांग्त्से के पास झड़प हुई.

China India Soldiers Clash:भारतीय थलसेना ने एक बयान में कहा, ‘‘हमारे सैनिकों ने चीनी सैनिकों का दृढ़ता के साथ सामना किया.इस झड़प में दोनों पक्षों के कुछ जवानों को मामूली चोटें आईं.’’

सेना ने ये भी कहा, ‘‘दोनों पक्ष तत्काल क्षेत्र से पीछे हट गए.
इसके बाद हमारे कमांडर ने स्थापित तंत्रों के अनुरूप शांति बहाल करने के लिए चीनी समकक्ष के साथ ‘फ्लैग मीटिंग’ की.’’
सूत्रों के मुताबिक चीनी पक्ष के 20 सैनिक घायल हुए हैं.
इस झड़प की खबर सामने आने के बाद विपक्ष हमलावर हो गया.
कांग्रेस ने जहां सरकार को कटघरे में खड़ा किया,
वहीं ओवैसी ने कहा, मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव देंगे, क्योंकि सरकार ने देश को अंधेरे में रखा.
घटना 9 दिसंबर की.
सेना के सूत्रों के अनुसार, इस भिड़ंत में भारतीय सेना के कम से कम 20 जवान घायल हुए हैं.

वहीं चीनी सेना का भी भारी नुकसान हुआ है. अभी तक किसी मौत की सूचना नहीं है.

घायलों का इलाज गुवाहाटी के सैनिक अस्पताल में हो रहा है.सैनिकों में कई के हाथ और पांव टूटने की खबर है.

China India Soldiers Clash:सेना सूत्रों के मुताबिक घटना के समय दूसरी तरफ करीब 600 चीनी सैनिक मौजूद थे.

हालांकि सेना ने इस घटना की पुष्टि की है लेकिन किसी तरह का ब्योरा साझा नहीं कर रहे.

सेना के मुताबिक इस एलओसी पर भी सीमा रेखा को लेकर विवाद है और गश्त के दौरान अक्सर तनातनी हो जाती है.

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, एलएसी पर चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के सैनिकों का जमावड़ा 9 दिसंबर को देखा गया था.

भारतीय सेना के जवानों ने उन्हें ऐसा करने से मना किया और दृढ़ता से उन्हें आगे बढ़ने से रोका.

इसके बाद हुई झड़प में दोनों पक्षों के सैनिकों को चोटें आईं. झड़प के तत्काल बाद दोनों पक्ष अपने इलाकों में लौट गए.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here