IND vs SL: टी20 सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 91 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली.
IND vs SL टीम इंडिया ने करो या मरो के इस मुकाबले में पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 5 विकेट पर 228 रन बनाए थे.
इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 16.4 ओवर में सिर्फ 137 रनों पर ही ढेर हो गई.
भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 51 गेंदों में 112 रनों की तूफानी पारी खेली.
इस दौरान सूर्या ने 7 चौके और 9 छक्के जड़े.
वहीं गेंदबाजी में हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल और उमरान मलिक ने दो-दो विकेट चटकाए.
इसके अलावा अर्शदीप सिंह को तीन सफलता मिलीं.
A proud Captain @hardikpandya7 collects the trophy as #TeamIndia win the T20I series 2-1.#INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/hzpOrocYjU
— BCCI (@BCCI) January 7, 2023
भारत से मिले 229 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम को पथुम निसांका और कुसल मेंडिस ने अच्छी शुरुआत दिलाई थी.
दोनों ने 4.5 ओवर में 44 रन जोड़े. हालांकि, इसके बाद श्रीलंकाई पारी लड़खड़ा गई.
मेंडिस ने 23 और निसांका ने 15 रन बनाए.
इसके बाद तीन नंबर पर बैटिंग करने आए अविष्का फर्नांडो एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
IND vs SL:धनंजय डी सिल्वा ने 14 गेंदों में 22 रन बनाए. इसके अलावा चरिथ असालंका ने 14 गेंदों में पर 19 और कप्तान दसुन शनाका ने 17 गेंदों में 23 रन बनाए.
वहीं वानिंदु हसारंगा 09, चमिका करुणारत्ने शून्य, महेश दीक्षणा 02 और दिलशान मधुसंका एक रन बनाकर आउट हुए.
इससे पहले भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 51 गेंदों में 112 रनों की तूफानी पारी खेली.
इस दौरान सूर्या ने 7 चौके और 9 छक्के जड़े. टी20 इंटरनेशनल में यह उनका तीसरा शतक है.
वहीं शुभमन गिल ने 46 और अक्षर पटेल ने सिर्फ 9 गेंदों में नाबाद 21 रन बनाए.