Twitter war:बीजेपी और समाजवादी पार्टी के नेताओं में ट्विटर पर जुबानी जंग सारी मर्यादाएं पार करते हुए जारी है. बीजेपी का आरोप है कि सपा के कई नेताओं ने उनके नेताओं पर अभद्र टिप्पणियां की.
इस मामले में रविवार को सपा ट्विटर हैंडल के संचालक मनीष जगन अग्रवाल को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया.
जिसके बाद सपा कार्यकर्ता भी सड़कों पर उतर गए.
Twitter war: सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बीजेपी युवा मोर्चा की सोशल मीडिया इंचार्ज डॉ. ऋचा राजपूत के खिलाफ काउंटर एफआईआर दर्ज करवाई.
उन पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की पत्नी और बेटी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा है.
जानकारी के मुताबिक रविवार को सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तर पटेल लखनऊ के हजरतगंज थाने पहुंचे
और ऋचा राजपूत के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई.
उनका आरोप है कि बीजेपी नेता ने अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और उनकी बेटी के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट किए थे.
उसके स्क्रीनशॉट भी उन्होंने पुलिस को सौंप हैं.
दूसरी ओर ऋचा राजपूत के ट्वीट की फोटो शेयर करते हुए सपा ने अपने आधिकारिक हैंडल पर लिखा कि भारतीय जनता पार्टी अपनी युवा नेता से माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की पत्नी और बेटी पर अभद्र टिप्पणियां करवा रही है.
अभद्रता का परिचय देने वाली नेता पर एफआईआर दर्ज हो गई है.
इनपर कार्रवाई कब होगी?
बता दें कि 6 जनवरी को ऋचा राजपूत ने समाजवादी पार्टी मीडिया सेल नाम के टि्वटर हैंडल पर रेप और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था.
उनकी शिकायत के आधार पर ही लखनऊ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मनीष जगन को गिरफ्तार किया.
जिसके बाद से सपा कार्यकर्ताओं का हंगामा किया.
वहीं मामले में लखनऊ के पुलिस कमिश्नर ने कहा कि विवेचना की जा रही है,
जैसे-जैसे लोगों के नाम सामने आ रहे हैं उनके खिलाफ़ कार्रवाई की जा रही हैं.
वहीं ADG कानून-व्यवस्था ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रश्न किया कि सपा मीडिया सेल से जुड़े व्यक्ति मनीष जगन अग्रवाल को पुलिस ने क्यों पकड़ा है.
पुलिस द्वारा जो भी कार्रवाई की गई वे विधिक और नियमानुसार की गई है.
सपा प्रमुख ट्विटर संचालक की गिरफ्तारी से काफी भड़के थे.
आलम यह था कि सिग्नेचर बिल्डिंग में मौजूद अधिकारी उनकी सत्कार में जुटे थे.
पूर्व मुख्यमंत्री को पुलिस अधिकारियों ने पानी व चाय की पेशकश की.
#WATCH समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने पुलिस मुख्यालय में चाय पीने से इंकार किया।
उन्होंने कहा,”हम यहां की चाय नहीं पियेंगे। हम अपनी (चाय) लाएंगे, कप आपका ले लेंगे। हम नहीं पी सकते, ज़हर दे दोगे तो? हमें भरोसा नहीं। हम बाहर से मंगा लेंगे।”
(वीडियो सोर्स: समाजवादी पार्टी) pic.twitter.com/zwlyMp8Q82
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 8, 2023
इस पर पूर्व सीएम ने अपने करीबी कार्यकर्ता का नाम लेकर कहा कि आसपास कोई दुकान या होटल खुली हो तो चाय लेकर आओ.
पुलिस अधिकारियों से कहा कि हम अपनी चाय पीयेंगे.
तुम लोगों पर भरोसा नहीं है…. क्या पता चाय में जहर दे दो.
हम और हमारे कार्यकर्ता खुद चाय मंगाकर पी लेंगे.