Coronavirus:ओमिक्रोन के सभी सब-वेरिएंट देश में मिले, नहीं हुआ ट्रांसमिशन

0
215
Coronavirus

Coronavirus:ओमिक्रोन के सभी वेरिएंट की उपस्थिति का पता भारत में चला है. 324 कोविड पॉजिटिव सैंपल की सेंटिनल सीक्वेंसिंग से देश में ओमिक्रॉन के सभी सब-वेरिएंट के होने की बात पता चली है.

Coronavirus: ये वेरिएंट मिले हैं उन क्षेत्रों में कोई मृत्यु दर या मामलों में वृद्धि की सूचना नहीं मिली.

29 दिसंबर, 2022 से 7 जनवरी, 2023 तक, एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (IDSP) सेंटिनल साइटों ने सीक्वेंसिंग के लिए 22 भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) प्रयोगशालाओं में 324 कोविड पॉजिटिव सैंपल भेजे थे.

इन सकारात्मक नमूनों की सेंटिनल सीक्वेंसिंग में सभी ओमिक्रोन वेरिएंट्स जैसे BA.2, BA.2.75, XBB (37), BQ.1 और BQ.1.1 (5) की उपस्थिति का पता चला.

जहां ये वेरिएंट मिले वहां मृत्यु दर नहीं बढ़ी है. साथ ही ट्रांसमिशन भी नहीं हुआ है.

देश के विभिन्न हवाई अड्डों पर आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों का 24 दिसंबर, 2022 से रैंडम कोरोना टेस्ट शुरू किया गया है.

तब से विभिन्न एयरपोर्ट पर 7786 उड़ानों से 13,57,243 अंतर्राष्ट्रीय यात्री भारत आए,

जिनमें से 29,113 रैंडमली चयनित यात्रियों का RT-PCR के जरिए परीक्षण किया गया.

कुल 183 सैंपल पॉजिटिव पाए गए जिन्हें बाद में 13 INSACOG प्रयोगशालाओं में संपूर्ण जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजा गया.

Coronavirus:करीब 50 सैंपल की सीक्वेंसिंग से ओमिक्रोन और इसके सब-वेरिएंट्स का पता चला. XBB (11), BQ.1.1 (12) और BF7.4.1 (1) अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के इन नमूनों में पाए गए मुख्य वेरिएंट थे.

बता दें कि, देश में सोमवार (9 जनवरी) को कोरोनावायरस (Coronavirus) के 170 नए केस मिले हैं. जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या 2,371 हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, अब कुल मामलों की संख्या 4.46 करोड़ है.

वहीं कारोना से कुल मौत की संख्या 5,30,721 है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here