Maruti Jimny vs Mahindra Thar : मारुति सुजुकी ने जिम्नी को आखिरकार 5-डोर अवतार में भारत में पेश कर दी है.
इसके लिए बुकिंग भी शुरू हो गई है और कीमतों की घोषणा इस साल मई में हो सकती है.
नई मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर SUV भारतीय बाजार में सीधे महिंद्रा थार (Mahindra Thar) को टक्कर देगी। तो जानते हैं कि ये दोनों एसयूवी एक-दूसरे को कैसे टक्कर देंगी.
Maruti Jimny Vs Mahindra Thar : डिजाइन और रंग
मारुति जिम्नी और महिंद्रा थार बॉक्सी डिजाइन वाली ऑफ-रोड एसयूवी हैं.
जहां इन दोनों SUVs में गोल आकार के हेडलैम्प्स हैं, जिम्नी (Jimny) के सभी यूनिट्स LED हैं
और इसमें हेडलैंप वाशर भी हैं.
थार, हालांकि, अधिक मांसल दिखता है
Also Read : IND vs SL ODI series: Virat Kohli बने प्लेयर ऑफ द सीरीज़
और जिम्नी के छोटे 15 इंच के मिश्र धातु की तुलना में 18 इंच तक के पहिये मिलते हैं.
इन दोनों एसयूवी को छह कलर शेड्स में पेश किया गया है.
मारुति जिम्नी की लंबाई 3985 मिमी, चौड़ाई 1645 मिमी, उंचाई 1720 मिमी, व्हीलबेस 2590 मिमीऔर ग्राउंड क्लीरेंस 210 मिमी है.
वहीं महिंद्रा थार लंबाई 3985 मिमी, चौड़ाई 1820 मिमी, उंचाई 1844 मिमी, व्हीलबेस 2450 मिमी और ग्राउंड क्लीरेंस 226 मिमी है.
मारुति जिम्नी बनाम महिंद्रा थार: इंजन और गियरबॉक्स
Maruti Jimny THAR
इंजन- 1.5L एनए 2.0 L टर्बो पेट्रोल
पावर – 103 bhp 150 bhp
टॉर्क – 134 Nm 320 Nm
गियर बॉक्स – 5-स्पीड MT /4-स्पीड 6-स्पीड MT / 6-स्पीड AT
ड्राइवट्रेन – 4X4 4X2 /4X4
जिम्नी को एकमात्र 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है.
जो 103 बीएचपी और 134 एनएम विकसित करता है, जिसे 5-स्पीड एमटी और 4-स्पीड एटी के साथ जोड़ा गया है.
दूसरी ओर, Mahindra Thar में दो डीजल इंजन और एक पेट्रोल मोटर मिलता है.
इसका 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 150 बीएचपी और 320 एनएम तक का पीक टॉर्क जनरेट करता है,
जिसे 6-स्पीड एमटी/एटी के साथ जोड़ा गया है.
इन दोनों SUVs में 4X4 क्षमता है
और Thar को अब 4X2 के साथ भी पेश किया गया है.
Maruti Jimny Vs Mahindra Thar : भारत में कीमत
महिंद्रा थार की कीमत भारत में 9.99 लाख रुपये से 16.29 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है.
मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर एसयूवी की कीमतों का खुलासा होना अभी बाकी है.
इसकी एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख रुपये से 14 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है.
लॉन्च होने पर, ये ऑफ-रोड एसयूवी फोर्स गोरखा और इस प्राइस सेगमेंट में उपलब्ध कुछ सूडो एसयूवी को टक्कर देंगी.
hi