PM Modi worried by BJY: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने रविवार (15 जनवरी) को कहा कि, “पीएम मोदी भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से परेशान हैं इसलिए ये रोड शो कर रहे हैं.”
कांग्रेस ने दिल्ली में होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को लेकर तीखा हमला बोला है.
बीजेपी सोमवार (16 जनवरी) को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए रोड शो का आयोजन करने वाली है.
जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा कि, “भारत जोड़ो यात्रा की भारी सफलता से बौखलाए एक असुरक्षित प्रधानमंत्री ने कल राष्ट्रीय राजधानी में
कुछ ही दूरी से गुजरने वाले एक मजाकिया रोड शो के आयोजन के लिए बीजेपी को मजबूर कर दिया है.
इस तरह के खोखले, कोरियोग्राफ किए गए कार्यक्रम उनके ढोल बजाने वालों को व्यस्त रखेंगे.
PM Modi worried by BJY:बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 16-17 जनवरी को एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में होगी.
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के पहले दिन पीएम मोदी के सम्मान में रोड शो होगा.
इससे पहले बैठक के दूसरे दिन मंगलवार को रोड शो करने की योजना थी,
लेकिन पार्टी ने कार्यक्रम में बदलाव किया और अब 16 जनवरी को रोड शो होगा.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के सूत्रों के मुताबिक, पीएम का रोड शो सभा स्थल तक करीब एक किलोमीटर का होगा.
रोड शो के दौरान विभिन्न राज्यों के कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे.
पार्टी कार्यकर्ता पीएम मोदी के स्वागत के लिए सड़कों के किनारे खड़े होंगे.
ये रोड शो दोपहर बाद पटेल चौक से संसद मार्ग-जय सिंह रोड जंक्शन तक आयोजित किया जाएगा.
गुजरात के विधानसभा चुनाव में भारी जीत के बाद पार्टी की यह पहली बड़ी बैठक है.
इससे पहले गुजरात में पीएम मोदी (PM Modi) ने पांच घंटे से ज्यादा समय तक 50 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करते हुए मेगा रोड शो (Roadshow) का आयोजन किया था.
इस बीच, दिल्ली पुलिस ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के मद्देनजर ट्र्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.
जिसमें कुछ खास रास्तों से बचने की सलाह दी गई है.