नई दिल्ली:Wrestlers Protest:भारत के स्टार पहलवान बजरंग पुनिया और केंद्रीय खेल मंत्रालय के बीच बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक के बाद बजरंग पुनिया (Bajrang Punia WFI) ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बड़ा बयान दिया है.
पुनिया ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हम संतुष्ट हैं.
पुनिया पहलवानो का प्रतिनिधित्व और उनकी मांगों को लेकर सरकार के साथ बैठक करने पहुंचे थे.
Wrestlers Protest:भारत के पहलवानों और खेल मंत्रालय के अधिकारियों के बीच हुई बैठक खत्म हो गई है. पहलवानों की ओर से चार लोगों के प्रतिनिधिमंडल ने हिस्सा लिया था. जिसमें बजरंग पुनिया भी शामिल थे.
भारतीय कुश्ती महासंघ की कार्यकारी समिति की और वार्षिक आम बैठक अब 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में होगी. बैठक में महासंभ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह भी हिस्सा लेंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बृजभूषण शरण सिंह इस बैठक में अपने इस्तीफे का एलान कर सकते हैं.