Bhagat Singh Koshyari ने की इस्तीफे की पेशकश

0
273
Bhagat Singh Koshyari

Bhagat Singh Koshyari ने इस्तीफा देने की पेशकश की है.महाराष्ट्र के राज्यपाल कोश्यारी पूर्ववर्ती उद्धव ठाकरे की सरकार के साथ टकराव के कारण सुर्खियों में रह चुके हैं.

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) इससे पहले भी पद छोड़ने की बात कह चुके हैं.

गौरतलब है कि उत्तराखंड से आने वाले भगत सिंह कोश्यारी पर केंद्र सरकार की शह पर,

राज्य सरकार को अस्थिर करने के आरोप लगे हैं.

उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में

पद छोड़ने की अपनी इच्छा से अवगत कराया था.

दोनों की मुलाकात प्रधानमंत्री की मुंबई की यात्रा के दौरान हुई.

सोमवार को महाराष्ट्र के राजभवन की तरफ से जारी बयान में कहा गया,

राज्यपाल Bhagat Singh Koshyari ने कहा कि महाराष्ट्र जैसा महान राज्य जो संतों, समाज सुधारकों और बहादुर सेनानियों की भूमि रही है.

इस राज्य सेवक या राज्यपाल के रूप में सेवा करना मेरे लिए पूर्ण सम्मान और सौभाग्य की बात थी.

पिछले तीन साल से कुछ अधिक समय के दौरान महाराष्ट्र के लोगों से मिले प्यार और स्नेह को मैं कभी नहीं भूल सकता.

पीएम मोदी से मिला प्यार और स्नेह गवर्नर कोश्यारी ने कहा,

“प्रधानमंत्री की हालिया मुंबई यात्रा के दौरान, मैंने उन्हें सभी राजनीतिक जिम्मेदारियों से मुक्त होने और अपना शेष जीवन पढ़ने,

लिखने और अन्य गतिविधियों में बिताने की इच्छा से अवगत कराया है.”

उन्होंने कहा, “मुझे हमेशा प्रधानमंत्री से प्यार और स्नेह मिला है और मुझे इस संबंध में भी यही मिलने की उम्मीद है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here