IND vs NZ 1st T20 : क्या रांची में होने वाले मुकाबले के लिए पृथ्वी शॉ को मिलेगा मौका?

0
158
IND vs NZ 1st T20

IND vs NZ 1st T20 : भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को रांची में खेला जाएगा.

इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें रांची पहुंच चुकी हैं.

टीम इंडिया हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मैदान में उतरेगी.

भारत ने इस सीरीज के लिए पृथ्वी शॉ को टीम में शामिल किया है.

पृथ्वी की लंबे समय के बाद टीम में वापसी हुई है.

उन्होंने इससे पहले घरेलू मैचों में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है.

IND vs NZ 1st T20 : पृथ्वी को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने की संभावना कम है.

ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने की खबर है. लेकिन उनको लेकर खबर लिखने तक आधिकारिक सूचना नहीं मिली है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रांची में आयोजित होगा.

इस मुकाबले में भारत ईशान किशन और शुभमन गिल को ओपनिंग का मौका दे सकता है.

शुभमन ने हाल के मैचों में दमदार प्रदर्शन किया है. जबकि ईशान भी खुद को साबित कर चुके हैं.

टीम इंडिया नंबर 3 के लिए राहुल त्रिपाठी को मौका दे सकती है.

जबकि सूर्यकुमार यादव नंबर 4 पर बैटिंग कर सकते हैं. विकेटकीपिंग के लिए जितेश शर्मा को मौका मिल सकता है.

पृथ्वी शॉ को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना मुश्किल है. हालांकि वे फॉर्म में हैं और घरेलू मैचों में दमदार प्रदर्शन किया है.

उन्होंने मुंबई के लिए खेले आसाम के खिलाफ मुकाबले में 379 रन बनाए थे.

लेकिन पृथ्वी 2021 के बाद टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाए थे.

उन्होंने आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच श्रीलंका के खिलाफ जुलाई 2021 में खेला था.

यह उनका डेब्यू मैच भी था. इससे महीने में उन्होंने आखिरी वनडे मैच भी खेला था.

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन 

ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), हार्दिक पांड्या (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, दीपक हुड्डा, कुलदीप यादव, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here