नई दिल्ली:Rahul Gandhi In LS:राहुल गांधी ने मंगलवार को अपने भाषण में नरेंद्र मोदी और अडानी पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि मोदी के ‘मैजिक’ से अडानी अरबपतियों की लिस्ट में 609 नंबर से 2 नंबर पर पहुंच गए.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के लोकसभा में भाषण के दौरान जोरदार हंगामा हुआ है.
Rahul Gandhi In LS:राहुल गांधी ने मंगलवार (7 फरवरी) को लोकसभा में अडानी (Adani) के मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला.
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर गौतम अडानी का बिजनेस बढ़ाने में मदद करने का आरोप लगाया.
इसपर बीजेपी (BJP) की ओर से भी पलटवार किया गया.
जैसे-जैसे राहुल गांधी आरोप लगाते जा रहे थे बीजेपी की ओर से उनका जोरदार खंडन किया जा रहा था.
राहुल गांधी ने सदन में कहा कि पिछले चार महीने में हमने कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा की.
इस दौरान बहुत कुछ सीखने को मिला.
इस दौरान लोगों की आवाज को गहराई से सुनने का मौका मिला.
पैदल चलने की पुरानी परंपरा रही है,
लेकिन आजकल की राजनीति में इसे भुला दिया गया है, नेता हेलिकॉप्टर में जाते हैं.
500-600 किमी के बाद जनता की आवाज सही से सुनाई देने लगी.
उन्होंने कहा कि कुछ सौ किलोमीटर चलने के बाद यात्रा हमसे बोलने लगी.
मुख्य रूप से बेरोजगारी, महंगाई, किसानों से जुड़े मुद्दे लोगों ने उठाए.
युवाओं ने अग्निवीर योजना की शिकायत की.
सेना के सीनियर ऑफिसर्स ने कहा कि अग्निवीर योजना सेना से नहीं आरएसएस से आई है.
इससे समाज में हिंसा बढ़ेगी. एनएसए अजीत डोभाल ने ये योजना सेना पर थोपी है.
युवाओं ने कहा कि पहले 15 साल की सर्विस मिलती थी अब 4 साल के बाद निकाल दिया जाएगा.
अग्निवीर योजना पर सरकार को घेरने के बाद राहुल गांधी ने अडानी के मुद्दे को लेकर केंद्र पर जोरदार हमला बोला.
उन्होंने कहा कि पूरे हिंदुस्तान में एक नाम सुनने को मिला बस- अडानी.
ये किसी भी बिजनेस में घुस जाते हैं और कभी फेल नहीं होते.
पहले ये एक दो बिजनेस करते थे. अब ये 8-10 सेक्टर में घुस गए हैं.
लोगों ने मुझसे पूछा कि अडानी जी का नेटवर्थ 2014 से 2022 तक 140 बिलियन डॉलर कैसे हो गया.
दुनिया के अमीरों की लिस्ट में वे 609 नंबर पर थे पता नहीं कैसा जादू हुआ और वे दूसरे नंबर पर पहुंच गए.
राहुल गांधी ने कहा कि हिमाचल में सेब की बात हो अडानी जी, कश्मीर में सेब की बात हो अडानी जी.
लोगों ने पूछा कि अडानी जी इतने सफल कैसे हो गए और देश के प्रधानमंत्री से इनका क्या रिश्ता है.
उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि मोदी सरकार की ओर से नियमों में बदलाव किया गया
ताकि अडानी समूह छह हवाईअड्डों के ठेके हासिल कर सके.
इस दौरान राहुल गांधी ने एक फोटो दिखाई जिसमें पीएम मोदी और अडानी साथ दिख रहे हैं.
स्पीकर ने राहुल से कहा कि पोस्टर बाजी नहीं चलेगी, ये नियम में नहीं है.
कई बीजेपी सांसदों ने भी आपत्ति जताई.
इसपर कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने पलटवार करते हुए कहा, “बेकार के आरोप मत लगाइए, सबूत दीजिए.”
रिजिजू ने राहुल गांधी से कहा, “अब आप एक वरिष्ठ सांसद हैं.
आपको जिम्मेदारी के साथ बोलना चाहिए.
हम आपसे संसद में गंभीर होने की उम्मीद करते हैं.
आप बाहर जो चाहें कह सकते हैं.”
राहुल गांधी ने कहा कि पहले ये नियम था कि जिसको एक्सपीरियंस नहीं, जो एयरपोर्ट के काम में नहीं है वो उस काम में हिस्सा नहीं ले सकता.
ये नियम बदला गया.
इसके बाद एजेंसी का इस्तेमाल करके मुंबई एयरपोर्ट GVK से हाईजैक किया गया और अडानी को दिया गया.
बीजेपी सांसदों ने चिल्लाकर कहा कि निजीकरण तब शुरू हुआ जब कांग्रेस सत्ता में थी
और उन्होंने जीवीके जैसी कंपनियों को हवाईअड्डे के ठेके सौंपे, जिन्हें कारोबार का अनुभव नहीं था.
बीजेपी नेताओं ने अडानी की ओर से पिछले साल कांग्रेस शासित राज्य में “राजस्थान निवेश शिखर सम्मेलन” में 65,000 करोड़ रुपये देने का हवाला देते हुए
कहा कि राहुल गांधी को “अशोक गहलोत-अडानी संबंधों” के बारे में बात करनी चाहिए.
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि मैं कांग्रेस को चैलेंज करता हूं.
आप पीएम के ऊपर आरोप लगा रहे हैं.
आपको साबित करना पड़ेगा. ऐसे आरोप नहीं लगा सकते.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि राहुल गांधी को सबूत के साथ आरोप लगाने चाहिए.
आप पीएम पर आरोप लगा रहे हैं.
राहुल गांधी बिना तथ्य के बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं.
बीजेपी नेताओं ने साथ ही कहा कि वह संसद में डोभाल का नाम नहीं ले सकते.
इसपर राहुल गांधी ने कहा, “क्यों नहीं ले सकते, बिल्कुल ले सकते हैं.
संसद में थोड़े ही हैं वो, मैं उनका नाम क्यों नहीं ले सकता? वह संसद के सदस्य नहीं हैं.”
राहुल गांधी ने फिर अडानी के मुद्दे को लेकर अपना हमला जारी रखा.
उन्होंने कहा कि अडानी और पीएम के बीच संबंध कई साल पहले शुरू हुए थे,
जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे.
पीएम मोदी के दिल्ली जाने के बाद असली जादू शुरू हुआ.
अडानी के पास डिफेंस सेक्टर, ड्रोन सेक्टर का कोई अनुभव नहीं था, लेकिन फिर भी उन्हें इससे जुड़े ठेके मिले.
पहले मोदी के प्लेन से अडानी जाते थे, अब अडानी के प्लेन से मोदी जाते हैं.
बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उन्होंने संसद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ बेबुनियाद, शर्मनाक और लापरवाही भरे आरोप लगाए.
कांग्रेस खुद बड़े घोटालों में शामिल रही है, जिससे देश की छवि धूमिल हुई है.
रविशंकर प्रसाद ने गांधी परिवार पर हमला करने के लिए नेशनल हेराल्ड मामले और अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले का भी जिक्र किया.
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर राहुल गांधी की स्मृति को ताजा करने का यह समय है.
उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi), उनकी मां सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और उनके दामाद रॉबर्ट वाड्रा जमानत पर हैं.
भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देना राहुल गांधी और उनके परिवार का इतिहास रहा है.