नई दिल्ली:Manish Sisodia Arrested:दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को दिल्ली शराब नीति मामले में सीबीआई ने रविवार की शाम को गिरफ्तार कर लिया.
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पूछताछ के लिए सीबीआई के सामने सुबह 11 बजे पेश हुए थे.
Manish Sisodia Arrested:करीब आठ घंटे तक चली पूछताछ के बाद सीबीआई ने उनको गिरफ्तार कर लिया.
सीबीआई दफ्तर जाने से पहले मनीष सिसोदिया राजघाट पहुंचे थे.
राजघाट पहुंचने पर उन्होंने कहा कि, मैं यहां बापू का आशीर्वाद लेने आया हूं.
सिसोदिया ने आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि,
”मेरे ऊपर लगे आरोप झूठे हैं और मैं जेल जाने से नहीं डरता.”
सीबीआई कल दोपहर के बाद मनीष सिसोदिया को राउस एवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी.
हो सकता है उनको वीडियो कांफ्रेंस के जरिए पेश किया जाए.
Manish Sisodia Arrested:शनिवार को आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने कहा था कि मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) सीबीआई मुख्यालय जाएंगे और जांच में पूरा सहयोग करेंगे.
उन्होंने कहा कि बीजेपी आज तक एक रुपये का भी भ्रष्टाचार साबित नहीं कर पाई है.
दिल्ली पुलिस के अनुसार, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मनीष सिसोदिया से पूछताछ के विरोध में यातायात बाधित किया था.
CGO कॉम्प्लेक्स के पास लोधी रोड पर धरने पर बैठै AAP के कुछ नेता और कार्यकर्ता बैरिकेड पार करके
CBI कार्यालय के पास विरोध करने के इरादे से इकट्ठा हुए.
उन्हें रोककर, बैरिकेड्स पार करने की अनुमति नहीं दी गई इसलिए वे मुख्य सड़क पर बैठ गए,
जिससे यातायात बाधित हो गया.
मनीष सिसोदिया से पूछताछ के बीच आप कार्यकर्ताओं, नेताओं को हिरासत में लिया गया.
सीबीआई द्वारा सिसोदिया से पूछताछ शुरू करने के तुरंत बाद,
दिल्ली पुलिस ने सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के 50 से अधिक कार्यकर्ताओं और नेताओं को हिरासत में ले लिया.
दिल्ली पुलिस ने कहा कि संजय सिंह सहित आप कार्यकर्ताओं और प्रमुख नेताओं को
सीआरपीसी की धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में हिरासत में लिया गया.
दिल्ली पुलिस ने कहा, “42 पुरुषों और 8 महिलाओं सहित कुल 50 लोगों को हिरासत में लिया गया है.”
आम आदमी पार्टी ने कहा कि, ”उन्हें मालूम पड़ गया है, भाजपा का काल, अरविंद केजरीवाल.
उनकी देश को बांटने की दुकान सिर्फ़ AAP बंद कर सकती है.
दिल्ली, पंजाब के बाद गुजरात में आप ने उम्मीद की खिड़की खोल दी है.
दिल्ली में बीजेपी का एमसीडी में डेढ़ दशकों का शासन AAP ने ख़त्म किया.”
‘आप’ के नेता राघव चड्ढा ने कहा कि, दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों और उनके माता-पिता को कहना चाहता हूं कि मनीष के जेल जाने पर अफ़सोस मत करना बल्कि गर्व करना.
जब भारत को आज़ाद कराने की बात हुई तब भी कई स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी गिरफ़्तारी दी और क़ुर्बानी दी.
आज इन काले अंग्रेजों के जुल्म पर भी कई लोगों को गिरफ़्तारी देनी पड़ रही है, क़ुर्बानी देनी पड़ रही है.