WhatsApp Account Ban:पिछले महीने की यूजर सेफ्टी मंथली रिपोर्ट को जारी करते हुए वॉट्सऐप ने करीब 29 लाख 18 हजार इंडियन अकाउंट बंद कर दिए हैं.
WhatsApp Account Ban:1 जनवरी से लेकर 31 जनवरी के बीच करीब 10,29,000 अकाउंट ऐसे थे जिन्हें कंपनी ने बिना किसी रिपोर्ट के बंद कर दिया क्योंकि ये भारत सरकार के तय नियमों और वॉट्सऐप की पॉलिसी का उल्लंघन कर रहे थे.
अगर आप भी वॉट्सऐप का इस्तेमाल गलत कामकाज के लिए करते हैं
तो मेटा आपके अकाउंट पर भी एक्शन ले सकता है.
हर महीने वॉट्सऐप यूजर्स कई अकाउंट को रिपोर्ट करते हैं जिसके बाद वॉट्सऐप इन्हें रिव्यु करता है
और सही पाए जाने पर अकाउंट को परमानेंटली ब्लॉक या खत्म कर देता है.
वॉट्सऐप इस तरह के कदम इसलिए उठाता है
ताकि प्लेटफार्म को यूजर्स के लिए सुरक्षित बनाया जा सके.
बता दें, दुनिया भर में करीब 2 बिलियन से भी ज्यादा लोग वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं.
WhatsApp Account Ban:पिछले साल दिसंबर महीने में वॉट्सऐप ने करीब 36 लाख से ज्यादा अकाउंट देश में बंद किए थे.
जनवरी में वॉट्सऐप को करीब 1,461 शिकायतें अलग-अलग अकाउंट को लेकर मिली थी
जिसमें से 1,337 अकाउंट को बैन करने की अपील यूजर्स द्वारा की गई थी
जबकि अन्य पर सपोर्ट और सेफ्टी को लेकर शिकायत दर्ज की गई थी.
वॉट्सऐप एक नए फीचर पर काम कर रहा है जिसके तहत लोग स्टेटस को रिपोर्ट कर पाएंगे.
नए फीचर के बाद यदि आपको किसी का स्टेटस सही नहीं लगता
या सामने वाले व्यक्ति ने गलत तरह का कंटेंट डाला हुआ है
तो आप फौरन इसकी शिकायत वॉट्सऐप पर कर सकते हैं.
रिव्यू करने पर वॉट्सऐप तुरंत इसे हटा देगा.
इसके अलावा जल्द यूजर्स को स्टेटस पर वॉइस नोट लगाने की भी सुविधा मिलेगी.