Oscar Awards 2023 : 95वें एकेडमी अवॉर्ड यानी ऑस्कर्स 2023 संपन्न हो गए हैं.सोमवार को ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023 (Oscar Awards 2023) के विजेताओं का एलान कर दिया गया है.
इस साल भारत के लिए काफी अहम रहा.
Oscar Awards 2023 : ‘RRR’ फिल्म का ‘नाटू नाटू’ सॉन्ग ऑस्कर्स 2023 में ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में मुकाबले में उतरा और पुरस्कार जीता.
‘ऑल द ब्रीद्स’ फिल्म बेस्ट डॉक्युमेंट्री फीचर फिल्म श्रेणी में नामित हुई लेकिन पुरस्कार नहीं जीत सकी.
‘द एलिफेंट व्हिस्पर्रर्स’ को बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट फिल्म में नामांकन मिला है
और इसकी डायरेक्टर कार्तिक गॉन्जाल्वेज हैं और प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा है.
इसने भी ऑस्कर अवॉर्ड में बाजी मारी.
बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड पिनोकियो के लिए गिलर्मो डेल टोरो को मिला.
पिनोकियो, इस अवॉर्ड के लिए मार्सल द शेल विद द शूज. पुस इन द बूट्स, द सी बीस्ट द लास्ट बीस्ट और टर्निंग रेड के बीच मुकाबला था.
इस अवॉर्ड को ड्वेन जॉनसन और एमिली ब्लंट ने दिया.
बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड पिनोकियो के लिए गिलर्मो डेल टोरो को मिला.
पिनोकियो, इस अवॉर्ड के लिए मार्सल द शेल विद द शूज. पुस इन द बूट्स, द सी बीस्ट द लास्ट बीस्ट और टर्निंग रेड के बीच मुकाबला था.
इस अवॉर्ड को ड्वेन जॉनसन और एमिली ब्लंट ने दिया.
दीपिका पादुकोण ऑस्कर समारोह में मंच पर आईं.
उन्होंने आरआरआर के नाटू नाटू गाने से सारी दुनिया का परिचय करवाया.
The RRR at the #OSCARS!!! #Oscars95 #NaatuNaatu #RRRMovie pic.twitter.com/QT1LGcRFtU
— RRR Movie (@RRRMovie) March 12, 2023
इस तरह इस बार तीन श्रेणियों में नामित में से दो में ऑस्कर पुरस्कार भारत को मिले.
तो वहीं मिशेल यो बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब पाने वाली पहली एशिया महिला एक्ट्रेस बन गई हैं.’